Arjun Bijlani Mother Health Update: टीवी एक्टर के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। एक्टर की मां अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी लगातार तबियत बिगड़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले ही उनको मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत पहले से ज्यादा नाजुक हो गई हैं और एक्टर अब इंस्टाग्राम पर अपनी हॉस्पिटल से एक वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं ये 2 छुपे रुस्तम, विवियन-करण मलते रह जाएंगे हाथ
ICU में किया गया शिफ्ट
‘नागिन’ फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको ICU में शिफ्ट किया गया है। अर्जुन की मां को ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। मां की हालत को लेकर पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, ‘मेरी मां आईसीयू में हैं क्योंकि उनका ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया है। मैं बस यही चाहता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं।’
एक्टर ने शेयर किया वीडियो
शोबिज की जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उस वीडियो में हॉस्पिटल में एक्टर अपनी मां का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह ठीक होने के लिए संघर्ष कर रही हैं। बता दे कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने बताया था कि उनकी मां की तबीयत खराब है और वो उनकी देखभाल के लिए हॉस्पिटल में उनके साथ हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने बीते दिनों यह बताया था कि उनकी वाइफ को भी बुखार है और बेटे अयान की भी सेहत ठीक नहीं है। उस दौरान अर्जुन यह भी कहा था कि नए साल का जश्न मनाने के बाद से इन तीनों की तबीयत खराब हुई है।
यह भी पढ़ें: टूटी 15 साल की शादी, 2 बच्चों से जुदा हुए एक्टर, तलाक 4 महीने बाद की नई शुरुआत