Sshura Khan Blessed With Baby Girl: अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान को लेकर गुड न्यूज आई है. हाल ही में शूरा खान की बेबी शावर पार्टी हुई है. इस पार्टी में पूरी खान फैमिली और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए थे. वहीं, अब शूरा फाइनली मां बन गई हैं और अरबाज खान एक बार फिर पिता बने हैं. खान परिवार में एक नन्ही परी का जन्म हुआ है. शूरा ने बेटी को जन्म दिया है. अब खान परिवार में खुशियों का माहौल है. अरबाज और शूरा की फैमिली कम्पलीट हो गई है. इस वक्त शूरा बेबी के साथ अस्पताल में हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अमाल को ट्रॉफी दे दो सीधा…’, Bigg Boss 19 वीकेंड का वार के बाद Salman Khan क्यों हुए ट्रोल?
अरबाज और शूरा बने बेटी के पेरेंट्स
आपको बता दें, अरबाज खान ने साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक लिया था. तलाक के करीब 6 साल बाद अरबाज ने अपनी लाइफ के एक नए चैप्टर की शुरुआत करते हुए साल 2023 में शूरा संग शादी की थी. बेहद ही कम लोगों की मौजूदगी में अरबाज और शूरा पति-पत्नी बने थे. वहीं, अब ये कपल शादी के करीब 2 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं. शूरा को बेटी होने के बाद सलमान खान बड़े पापा और सोहेल खान चाचू बन गए हैं. अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी बड़े भैया बन गए हैं. 22 के अरहान खान को अब एक बहन मिल गई है.
शूरा खान को हुई बेटी
ये पल अरबाज खान के लिए इसलिए भी स्पेशल होगा क्योंकि वो 22 साल बाद दोबारा से पिता बने हैं. इतने सालों बाद इस फीलिंग को एन्जॉय करने का एक्सपीरियंस भी बेहद स्पेशल होता है और इसकी एक्साइटमेंट पिछले कुछ दिनों से अरबाज के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है. आपको बता दें, शूरा खान दूसरी बार मां बनी हैं. अरबाज से शादी करने से पहले भी शूरा एक बेटी को जन्म दे चुकी हैं. अब उन्होंने एक और बेटी को जन्म दे दिया है. कपल ने सालों बाद फिर से पेरेंटहुड में कदम रखा है.
सोहेल और अरहान अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट
आपको बता दें, अभी तक खान फैमिली ने शूरा के मां बनने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कपल ने पेरेंट्स बनने के बाद अभी तक कोई पोस्ट भी शेयर नहीं किया है. ऐसे में फैंस भी इस गुड न्यूज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई महीनों तक प्रेग्नेंसी की खबर छुपाने के बाद अब अरबाज और शूरा कब बेबी के आने की अनाउंसमेंट करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं, सोहेल खान और अरहान खान को अस्पताल के बाहर स्पॉट गया है.