Ed Sheeran Chennai Concert: एड शीरन अपने इंडिया टूर के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। सिंगर का कॉन्सर्ट भारत के 6 शहरों में होगा। ये पिछले हफ्ते से पुणे से शुरू हुआ था। वहीं आज यानी 5 फरवरी को सिंगर का चेन्नई में कॉन्सर्ट होने वाला है। इस कॉन्सर्ट में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। बॉलीवुड के एक दिग्गज सिंगर एड शीरन के साथ कॉन्सर्ट में रंग जमाने वाले हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे आखिर हम किस सिंगर की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं कौन-सा सिंगर अपने सुरों से महफिल सजाने वाला है?
सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिक आइकन एआर रहमान एड शीरन के चेन्नई कॉन्सर्ट में उनके साथ परफॉर्म करने वाले हैं। हाल ही में शीरन ने एआर रहमान और उनके बेटे एआर अमीन से मुलाकात की है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर मीटिंग की ये फोटोज शेयर भी की है। जिस पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर प्रोड्यूसर डबल मर्डर केस में दोषी करार, 7 औरतों के रेप केस में भी निकले गुनाहगार
कंसोल बजाते नजर आए एआर रहमान
पहली फोटो में एड शीरन, एआर रहमान और उनके बेटे एआर अमीन नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो बेहद प्यारी है। इसमें शीरन, एआर रहमान को अपने कैमरे में कैप्चर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एआर रहमान कंसोल बजाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी भी बनाई।
फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये फोटोज खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या इस कॉम्बो का कोई गाना आ रहा है?’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह कमाल है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कुछ बड़ा होने वाला है।’
एड शीरन ने कराई हेड मसाज
बता दें हाल ही में एड शीरन ने चेन्नई से एक पोस्ट किया था। इसमें वो हेड मसाज लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल भी हो रही है। वीडियो में साफ देखने को मिला की एड शीरन हेड चंपी को काफी एन्जॉय करते नजर आए।
यह भी पढ़ें: ‘सर्जरी करवाना गलत नहीं…’, Khushi Kapoor ने लुक्स को लेकर किया बड़ा खुलासा; ट्रोलिंग का झेला दर्द