फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर एआर रहमान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सिंगर पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। ऑस्कर विनर सिंगर पर गाना कॉपी करने का आरोप लगा है। ये मामला ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ से जुड़ा है। कोर्ट ने माना कि मूवी का ‘वीरा राजा वीरा’ गाना मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर के पिता और चाचा के रचित‘शिवा स्तुति’ की कॉपी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Kesari 2 पर डायलॉग कॉपी करने का आरोप, यूट्यूबर ने वीडियो शेयर कर दिया सबूत
कोर्ट ने सुनाया फैसला
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह का मानना है कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाना ‘शिवा स्तुति’ से काफी मिलता-जुलता है। इसके चलते जस्टिस प्रतिभा ने रहमान और मद्रास टॉकीज को गाने के क्रेडिट में सुधार करने के आदेश दिए हैं। साथ ही डागर परिवार को सम्मान देने की भी बात कही है। वहीं इसके साथ-साथ रहमान को कोर्ट ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना और डागर परिवार को 2 लाख रुपये देने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि गाने में डागर परिवार को दिए गए क्रेडिट को सभी ओटीटी पर अपडेट किया जाएगा।
डागर परिवार ने दर्ज की थी याचिका
दरअसल उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एआर रहमान पर कॉपीराइट के आरोप लगाए थे। वहीं डागर ने कहा कि भले ही गाने के बोल अलग हैं लेकिन इसका म्यूजिक ‘शिवा स्तुति’ से पूरा मिलता-जुलता है। साथ ही ये बैगर अनुमति के मूवी में इस्तेमाल किया गया है।
क्या बोले एआर रहमान?
वहीं एआर रहमान ने इन आरोपों को गलत करार दिया है। साथ ही मद्रास टॉकीज की टीम ने भी इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का ‘वीरा राजा वीरा’ गाना नारायण पंडिताचार्य की 13वीं सदी की रचना से इंस्पायर है।
यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने भी कैंसिल किया कॉन्सर्ट, Pahalgam Attack के बाद उठाया कदम