Apoorva Mukhija Post: ‘द रिबेल किड’ के नाम से फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा अक्सर ही लाइमलाइट में छाई रहती हैं। करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ के बाद से चर्चा है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं। खैर ये तो शो के प्रीमियर पर यानी 24 अगस्त को ही कंफर्म हो पाएगा। इस बीच अपूर्वा अपने एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उत्सव ने अपूर्वा पर इन डायरेक्टली धोखा देने का आरोप लगाया है। भले ही इस कंट्रोवर्सी पर अपूर्वा का कोई डायरेक्ट रिएक्शन सामने नहीं आया हो लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
अपूर्वा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
अपूर्वा मुखीजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने क्रैक्स ‘O’Yes’ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ में इन्फ्लुएंसर ने लिखा, ‘मैं जुनूनी थी, ओह हां! मैंने उन्हें संयोगवश पाया है। मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी में इतना ज्यादा खुश हुई हूं।’ अपूर्वा ने इस पोस्ट को किस सेंस में शेयर किया है, ये तो क्लियर नहीं हो सका है लेकिन एक बात साफ हो गई है कि उत्सव दहिया के आरोपों का शायद उन पर कोई असर नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: अपूर्वा मुखीजा को लेकर फिर हुआ विवाद, Ex ने लगाया धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप
क्या है उत्सव दहिया से जुड़ा मामला?
अपूर्वा मुखीजा और उत्सव दहिया ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि इस साल 2025 की शुरुआत में उनकी लव स्टोरी पर ब्रेक लग गया था। ब्रेकअप के बाद अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह अब असली जीजू के साथ ही आएंगी। अब उत्सव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सॉन्ग ‘Cute Little Red Flag’ शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस गाने के जरिए उत्सव ने अपूर्वा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
कौन हैं उत्सव दहिया?
उत्सव दहिया एक कंटेंट क्रिएटर हैं और साथ ही साथ एक इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहते हैं। उत्सव ने अपनी स्टडी चंडीगढ़ से पूरी की है, जबकि उनकी परवरिश मुंबई में हुई है। साल 2019 से वह मॉर्गन स्टेनली कंपनी के साथ में जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वह ट्रेवल व्लॉग के जरिए अपनी सिंगिंग से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं। अपने नए गाने को शेयर करते हुए उन्होंने अपूर्वा मुखीजा पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है।