Apoorva Mukhija: ”इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद से चर्चा में आई यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा इन दिनों सुर्खियों में हैं। ‘लैटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा मुखीजा करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आई। इस शो में उन्होंने दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी को नाम से बुलाया, जिसको लेकर उनके को-कंटेस्टेंट सुधांशु पांडे ने उनकी काफी आलोचना की। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल होने लगा। वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने मार ली है। उन्होंने खुलकर अपूर्वा मुखीजा को सपोर्ट किया और कहा कि ये उनका स्टाइल है।
अपूर्वा के साथ पहली मुलाकात
एक्टर आशीष विद्यार्थी ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बताया कि ‘द ट्रेटर्स’ के सेट पर ही वह अपूर्वा से पहली बार मिले थे। उनके साथ हुई इस मुलाकात से उन्हें नई पीढ़ी की सोच और उनके नजरिए के बारे में समझने में काफी मदद मिली क्योंकि हमारे नजरिए कुछ हद तक अलग-थलग थे।
अपूर्वा ने मांगी माफी
इस दौरान उन्होंने अपूर्वा मुखीजा से जुड़े विवाद पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने ‘द ट्रेटर्स’ पर किए गए अपने कमेंट के लिए मुझसे माफ़ी मांगी है। उन्होंने मैसेज करके उनसे माफी मांगी है। इस दौरान आशीष विद्यार्थी ने अपूर्वा की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अंदाज ही ऐसा है। उनके बात करने का तरीका, उनका स्वभाव, सब कुछ ऐसा ही है। वह अपना काम करती हैं और मैं अपना काम करता हूं।
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी Good News, बढ़ने वाला है परिवार
सुधांशु पांडे ने की आलोचना
इस दौरान उन्होंने सुधांशु पांडे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब सुधांशु पांडे ने उनके कमेंट की आलोचना की तो अपूर्वा ने तुरंत उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा और कहा कि ‘सर, मैं माफी मांगना चाहती हूं।’ इसके बाद उन्होंने अपूर्वा को फोन भी किया। कॉल पर उन्होंने कहा कि ‘अपूर्वा, मैंने वहां भी तुमसे बात की थी, और मुझे लगता है कि तुम एक बेहतरीन इंसान हो।