अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है। हालांकि फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी थी। लेकिन अभी तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। ऐसे में इसके ठंडे बंद होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में खुद झूलन गोस्वामी ने फिल्म की स्थिति पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्य बोला है।
6 साल पहले फिल्म में नजर आईं थीं अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनकी लास्ट फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें एक्ट्रेस के साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लंबे इंतजार के बाद उन्होंने पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ साइन की थी। उस दौरान उनते फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिला था। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक रिलीज नहीं हुई है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज साल 2023 के अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद थी। लेकिन फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। इस देरी के चलते ये अफवाहें जोर पकड़ने लगीं कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अब भी इसके लिए बेहतर ओटीटी प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं।
झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी…
फिल्म के रिलीज के बारे में जब असली झूलन गोस्वामी से सवाल किया गया। तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे कोई न्यूज नहीं है और कॉल मुझे कर रहे हैं सब। मुझे कोई कमेंट नहीं करना है।” इससे साफ है कि खुद झूलन भी इस मामले से अनजान हैं।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, Flower Moon में निभाया था एजेंट का रोल
शूटिंग को लेकर थी अच्छी उम्मीदें
फिल्म में अहम भूमिका निभा चुके एक्टर दिव्येंदु भट्टाचार्य ने पहले कहा था कि ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग बेहद शानदार तरीके से हुई। इसके साथ वह इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित थे। वहीं, फिल्म के एडिटर मानस मित्तल ने ‘हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को बताया था कि मेकर्स की योजना इसे क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले रिलीज करने की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।‘चकदा एक्सप्रेस’ को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ-साथ रेणुका शहाणे, अंशुल चौहान, कौशिक सेन और महेश ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, अनुष्का शर्मा ने फिल्म की रिलीज में देरी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के करियर को उड़ान देने वाल कौन? एक्ट्रेस पर ये क्या बोल गए मीका सिंह