Manoj Bajpayee Video Viral: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ में स्वीमसूट किलर चार्ल्स शोभराज को पकड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह फिल्म अभी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसी बीच मनोज बाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मिलकर एक स्टेज पर मनोज बाजपेयी के पैरों में गिरते और उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर इन तीनों स्टार्स ने स्टेज पर सबके सामने ऐसा क्यों किया?
मनोज बाजपेयी के पैरों में गिरे अनुराग-जयदीप और विजय
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनोज स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, तभी स्टेज पर जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और अनुराग कश्यप उन्हें ग्रीट करने के लिए आए। यहां विजय वर्मा पहले तो मनोज के गले लगे। इसके बाद जयदीप उनके पैर छूने के लिए झुके, जिसे देख मनोज हंसने लगे। इसके बाद, अनुराग और विजय ने भी जयदीप का साथ दिया और तीनों मिलकर स्टेज पर खड़े मनोज के पैर छूने लगे। इस दौरान विजय ने मनोज का एक पैर ही पकड़ लिया। इस बीच मनोज तीनों को अपने पैरों को छुड़ाते हुए एक-एक करके खड़ा कराते दिख रहे हैं। इसके बाद मनोज तीनों को गले लगाते हैं।
वीडियो पर क्या बोले फैंस?
इस वीडियो को एक पपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सब के सब प्योर टैलेंट वाले हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘सभी बेहतरीन कलाकार हैं… हमें उनका प्रमोशन करना चाहिए… और सिर्फ उनकी फिल्में ही देखनी चाहिए।’ फैंस ने लिखा, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर के असली लड़के।’
यह भी पढ़ें: The Conjuring: Last Rites या Lokah: Chapter 1 कौन है आगे? जानें भारत में किसका चला जादू
मनोज की नई फिल्म
ये वायरल वीडियो मुंबई में आयोजित फिल्म ‘जुगनुमा (द फैबल)’ के प्रीमियर के दौरान का है। बता दें कि मनोज की नई फिल्म ‘जुगनुमा (द फैबल)’ 80 के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित होगी। इस फिल्म को राम रेड्डी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें मनोज के अलावा तिलोत्तमा शोम, दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, अवान पुकोट और हीरल सिद्धू भी अहम रोल में होंगे। ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।