---विज्ञापन---

‘मैं अपनी मर्यादा भूल गया था…’ अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से माफी मांगी

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों का अपमान करते हुए टिप्पणी की थी जिसके बाद मामला गर्मा गया था। अब उन्होंने इस मामले में समुदाय से माफी मांगी है।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने माना कि गुस्से में की गई बात से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस टिप्पणी के कारण उनकी बेटी को धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है

माफी मांगते हुए शेयर किया पोस्ट

अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर हिंदी में एक लंबा नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “मैं निराश था, और जवाब देते वक्त अपनी मर्यादा भूल गया।” उन्होंने माना कि गुस्से में उन्होंने पूरे ब्राह्मण समाज के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया, जो नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये वही समाज है जिसके लोग आज भी उनकी जिंदगी में जुड़े हुए हैं और जिनका जीवन में अहम योगदान रहा है।
कश्यप ने आगे कहा कि एक व्यक्ति की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे असल मुद्दा भटक गया। उन्होंने लिखा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था।” उन्होंने इस बात का भी अफसोस जताया कि उनकी बात का तरीका गलत था और शब्दों का चुनाव अनुचित।

अनुराग ने अपने नोट में आगे कहा कि वह फ्यूचर में अपने गुस्से को काबू में रखने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही अगर कोई मुद्दा उठाना होगा तो वो सम्मानजनक और सटीक भाषा में बात करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज उन्हें माफ करेगा।

 

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

बता दें कि यह मामला उनकी आने वाली फिल्म ‘फुले’ को लेकर शुरू हुआ। यह फिल्म समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की लाइफ पर आधारित है। फिल्म के जाति-चित्रण को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था। इसी दौरान अनुराग ने एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मण समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।

यह भी पढे़ं: क्या रजत दलाल की ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में धमाकेदार एंट्री? एल्विश संग बन सकती है जबरदस्त जोड़ी!

अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता अनिल चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि निर्देशक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ब्राह्मणों को लेकर अपमानजनक शब्द कहे हैं।

यह भी पढे़ं: करण जौहर की ‘नागजिला’ में नाग बने कार्तिक, बॉलीवुड में एक्टर का दिखेगा जहरीला अवतार

First published on: Apr 22, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.