TV Top 5 News: टीवी की दुनिया से पांच बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इसमें अनुपमा की रुपाली गांगुली से लेकर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी तक की खबरें शामिल हैं। बिग बॉस 18 में भी काफी कुछ देखने को मिला। आइए आपको टीवी की वो पांच खबरों के बारे में बताते हैं जिन्हें सुनने के लिए आप भी काफी एक्साइटेड हैं।
1- रुपाली गांगुली ने ‘अनुपमा’ छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी
टीवी शो ‘अनुपमा’ को काफी पसंद किया जाता है और जिसके चलते इसे जबरदस्त टीआरपी मिलती है। ये शो बीते कुछ दिनों से अपनी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, शो ‘अनुपमा’ से कई स्टार्स बाहर जा चुके हैं और फिर खबर आई कि लीड स्टार रुपाली गांगुली भी इसे छोड़ने वाली हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि वो 3 महीने बाद शो को छोड़ देंगी। ये भी कहा जा रहा था कि शो में आने वाले समय में 15 साल का लीप आने वाला है और शो की स्टोरी लाइन भी बदलेगी। इसके बाद एक्ट्रेस के फैंस निराश हो गए थे।
यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 Trailer: ‘पाताल लोक का परमानेंट निवासी हूं’, 2.42 मिनट के ट्रेलर में छा गए हाथीराम चौधरी
अब रुपाली गांगुली ने शो ‘अनुपमा’ के छोड़ने की अटकलों पर रिएक्शन दिया है। रुपाली गांगुली ने कहा, ‘वाह, लोगों की सोच की सराहना करती हूं। आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे बारे में और शो के बारे में इतनी बात कर रहे हैं। मैं क्या कहूं? हर इंसान का एक कोर होता है, और मेरा कोर, मेरा विश्वास है। मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने जो कुछ दिया है, पहचान, प्लेटफॉर्म, जगह, मैं इसे इस जीवन में कभी चुका नहीं सकती और अनुपमा सिर्फ एक शो नहीं है मेरे लिए, ये एक भावना है और मेरा घर है।’
2- कशिश कपूर हुईं एविक्ट
‘बिग बॉस 18’ में ‘स्प्लिट्सविला’ फेम कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी। कशिश के साथ 4 और सेलिब्रिटी भी इस शो में शामिल हुए थे। लेकिन कशिश के अलावा कोई भी ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट सलमान खान के शो में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर जाने के लिए करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के अलावा पूरा घर नॉमिनेट हुआ था। करण और शिल्पा के साथ-साथ ‘टाइम गॉड’ बनीं चुम दुरांग भी नॉमिनेशन से सुरक्षित थीं। इन तीनों के अलावा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए सभी कंटेस्टेंट में से जनता के कम वोट्स मिलने की वजह से कशिश कपूर को बाहर जाना पड़ा।
3- बिग बॉस के सेट पर पहुंचे सोनू सूद
‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए सोनू सूद ने ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री ली। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 18 के मंच पर पहुंचे। सोनू सूद शो के होस्ट सलमान खान के साथ मंच शेयर करते दिखाई दिए। ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए सोनू सूद ने ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री ली है।
4- डेढ़ साल बाद टीवी पर लौटीं आयशा सिंह
स्टार प्लस के ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की ‘साई’ के किरदार से फेमस हुईं आयशा सिंह अब टीवी पर डेढ़ साल बाद वापसी करने को तैयार हैं। इस बार वो कलर्स टीवी के नए सीरियल ‘मन्नत हर खुशी पाने की’ में नजर आने वाली हैं। ऐसे में सीरियल का नया प्रोमो सामने आ गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मन्नत की लाइफ इजी करने के लिए एक अनजान शख्स की एंट्री हो गई है।
5- श्वेता तिवारी को कोर्ट से राहत
श्वेता तिवारी टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की खबर उड़ी थी। इसके बाद श्वेता तिवारी ने खुद आकर इस खबर पर सफाई दी थी। इसी बीच श्वेता तिवारी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो श्वेता तिवारी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। श्वेता तिवारी के खिलाफ 4 साल से चल रहे फ्रॉड केस को कोर्ट ने बंद करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी रैंकिंग में बड़ा खुलासा