BARC TRP Rating List: छोटे पर्दे के सीरियल घर-घर में देखे जाते हैं और फैंस दिल खोलकर उनपर अपना प्यार भी बरसाते हैं। दोपहर में महिलाओं के बीच सीरियल काफी ज्यादा देखे जाते हैं और अब तो रियलिटी शोज भी इसका हिस्सा बन चुके हैं। हर उम्र के लोग टीवी सीरियल और शोज देखते हैं और उनको पसंद भी करते हैं । हर हफ्ते इन शोज में किसकी कहानी को लोगों ने पसंद किया है, उसकी एक टीआरपी रिपोर्ट कार्ड जारी होता है। साल 2025 के पांचवे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट BARC ने आउट कर दी है, जिसमें ‘लाफ्टरशेफ्स 2’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ को तड़का झटका लगा है। आइए बताते हैं कि इस बार टॉप 10 में कौन-कौन से शोज अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Naagin 7 Promo: खत्म हुआ इंतजार; TV पर इस खास दिन दिखेगी ‘नागिन 7’ की पहली झलक!
दूसरे हफ्ते गिरी ‘लाफ्टरशेफ्स 2’ की TRP
कलर्स का कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टरशेफ्स 2’ को शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए हैं, जिसमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और समर्थ जैसे स्टार्स खाना बनाते हुए लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देते हैं। TRP में पहले हफ्ते ही ‘लाफ्टरशेफ्स 2’ ने कमाल कर दिया था, शो टॉप 6 नंबर पर आया था, लेकिन दूसरे हफ्ते शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते ‘लाफ्टरशेफ्स 2’ टॉप 10 का तो हिस्सा बना है, लेकिन इस बार वो दो पायदान नीचे आ गए हैं।
टॉप 5 में शामिल हुआ ये सीरियल (BARC TRP Rating List)
BARC ने टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें इस हफ्ते एक सीरियल की टीआरपी में भारी उछाल आया है। पहले नंबर पर अनुपमा, दूसरे पर उड़ने की आशा और ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे पायदान पर आ गया है। इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर झनक पर है और पांचवे पायदान पर इस बार मंगल लक्ष्मी ने अपनी जगह बनाई है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ की TRP में आई गिरावट
टीआरपी रिपोर्ट कार्ड जारी हुआ है, उसमें टॉप 10 की रेस में 6वें नंबर पर एडवोकेट अंजली अवस्थी है, जो लंबे समय तक टॉप 4 पॉजिशन पर बना हुआ था। इसके बाद कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जो सातवें नंबर पर है। आठवें पायदान पर लाफ्टरशेफ्स सीजन 2 और नौंवे पर परिणीति है। इस लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में दसवें नंबर है और पहली बार इस सीरियल की टीआरपी में इतनी गिरावट आई है।
Week 5 #TRP Data Released : TOP 20 SHOWS of the Week ; #Anupamaa TOPS , #Jhanak, #MangalLakshmi ENTER TOP 5; #GHKKPM witnesses a drop!
Read more 👇 via @tellyexpress @GossipsTvhttps://t.co/zfr22oyA5R
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) February 13, 2025
यह भी पढ़ें: Housefull 5 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज? सलमान खान की ‘सिंकदर’ से जुड़ा है खास कनेक्शन