Sunday, 15 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: प्रेम ने राही को अंगूठी से किया प्रपोज, अनुपमा क्या कर पाएंगी बेटियों के लव ट्रायंगल को एक्सेप्ट?

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा के में दिखाया जाएगा कि प्रेम के बारे में अनु बारीकी से पता करना शुरू कर देती है। तभी उसे पता चलता है कि प्रेम राही के ज्यादा करीब हैं।

Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में अब तक दिखाया गया है कि शादी में गई राही को आग का समाना करना पड़ेगा। उस दौरान अनु और माही वीडियो कॉल पर होते हैं और वो लोग काफी परेशान हो जाते हैं। फिर राही को बचाने के लिए प्रेम आता है। उधर अनुपमा से माही ने बता दिया है कि उनके दिल में प्रेम के लिए प्यार है। ये सुनकर अनु हैरान हो जाती हैं और उसको मॉडर्न जमाने के अलग-अलग रिलेशन के बारे में समझाने लगती है। साथ ही वो माही को बताएंगी कि उसे प्रेम से एक बार जरूर बात कर लेना चाहिए। दूसरी तरफ प्रेम राही को अंगूठी देकर प्रपोज कर देता है। उसको अपने दिल की बात बताते हुए इमोशनल हो जाता है। फिर शादी खत्म होते ही वापिस घर चले जाते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने उसकी दोनों बेटियों की सच्चाई सामने आएगी।

जिग्ना ने अनुपमा को बताई सच्चाई

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ‘अनु की रसोई’ में माही द्वारा कही बात को सोचती रहती हैं। फिर अचानक से वो जिग्ना बहन से प्रेम के बारे में पूछने लगती हैं। इसपर जिग्ना बहन उन्हें बताती हैं कि प्रेम, माही से नहीं बल्कि राही से ज्यादा करीब रखता है। जिग्ना बतातीं हैं कि राही से प्रेम प्यार भी करता है। ये सुनकर अनुपमा हैरान हो जाती हैं।

प्रेम के प्यार एक्सेप्ट कर पाएगी राही?

राही और प्रेम शादी से वापिस आ जाते हैं। राही को घर छोड़ते समय प्रेम उसको प्रपोज के दौरान वाली अंगूठी देता है। वो बोलता है कि इसे रख लो प्लीज और जवाब जब भी चाहो दे देना। इस पर राही इमोशनल होते हुए घर की ओर भाग जाती हैं। और प्रेम के हाथ से अंगूठी जमीन में गिर जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)

यह भी पढे़ं:  Bigg Boss 18 Promo: पत्नी को देखते ही इमोशनल हुए विवियन, घर में किसने किसकी बुझाई बत्ती 

लव ट्रायंगल पर अनुपमा कैसे करेगीं रिएक्ट

जमीन में बैठकर प्रेम अंगूठी उठाता है इसी दौरान उसके सामने माही आ जाती है। माही के आगे वो अंगूठी उठाकर देखता है। इस सीन को खिड़की से अनुपमा देख लेती हैं। ये सब देखकर वो काफी कंफ्यूज हो जाती हैं। अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि लव ट्रायंगल को देखकर अनुपमा क्या फैसला लेती है।

यह भी पढे़ं: Pushpa 2 BO Collection: ‘पुष्पा 2’ की कमाई में आया उछाल, जानें 10वें दिन का कलेक्शन

First published on: Dec 15, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.