टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाला यह शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में मेकर्स ने कहानी में नया मोड़ लाने के लिए कुछ नए किरदारों की एंट्री कराई है। इसमें राघव से लेकर मोहित कोठारी तक शामिल हैं। इन नए कैरेक्टर्स ने शो में रोमांच तो बढ़ाया, लेकिन एक दर्शक को यह बदलाव बिल्कुल पसंद नहीं आया है। इस वजह से एक्टर को धमकी भरे मैसेज का सामना करना पड़ा है।
महिला दर्शक का गुस्सा फूटा, एक्टर को दी धमकी
‘अनुपमा’ में आए नए ट्विस्ट में शामिल नए किरदारों में सबसे ज्यादा चर्चा में राघव की हो रही है जिसे मनीष गोयल निभा रहे हैं। लेकिन उनके इस रोल को लेकर एक महिला दर्शक इतनी नाराज हो गई कि उन्होंने एक्टर को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर शो छोड़ने की धमकी दे डाली। मनीष ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे इस किरदार को लेकर काफी प्यार मिला, लेकिन नफरत भी उतनी ही मिली। लोग सोच रहे हैं कि कहीं यह अनुज का किरदार तो नहीं है। एक महिला लगातार मुझे इंस्टाग्राम पर कॉल और मैसेज कर रही है और कह रही है, ‘तुम शो छोड़ दो, नहीं तो मैं टीवी तोड़ दूंगी।'”
राघव का किरदार निभाने को लेकर कंफ्यूज थे मनीष
मनीष गोयल ने बात करते हुए आगे बताया कि उन्हें जब राघव का किरदार निभाने के लिए ऑफर मिला था। उस समय वह इस किरदार को निभाने को लेकर थोड़ा कंफ्यूज थे। उन्होंने सोचा कि यह एक बिजनेस टाइकून का रोल होगा, जो अनुपमा से प्यार करता है। लेकिन बाद में प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें बताया कि उनका किरदार 20 साल से जेल में बंद है। इस पर मनीष ने पूछा कि क्या यह कहानी में फिट बैठेगा, क्योंकि यह एक महिला-केंद्रित डेली सोप है, जो पिछले चार सालों से नंबर 1 पर बना हुआ है। इस पर राजन शाही ने कहा, “मनीष, मुझे 100% यकीन है कि यह काम करेगा।”
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई में उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज
शो में आगे कौन सा ड्रामा होने वाला है?
राघव की एंट्री से शो में नया ड्रामा जुड़ गया है जिसपर दर्शकों द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियांए देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इस बदलाव को पसंद कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे लेकर नाराज हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे कहानी किस मोड़ पर जाती है और राघव का किरदार दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाता है।
यह भी पढ़ें: ‘काफी कंट्रोवर्सी देख चुके हम’, सलमान खान ने सिकंदर के इवेंट पर ऐसा क्यों कहा?