Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने पूरी तरह से कमर को कस लिया है। शो इसी महीने 24 अगस्त से दस्तक देने के लिए तैयार है। कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट काफी दिनों से आ रही है, जिसमें अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों से चर्चा थी कि ‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत को मेकर्स ने बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया था। फैंस भी उन्हें शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। हालांकि फैंस का दिल टूटने वाला है क्योंकि एक्टर ने मेकर्स के ऑफर को ठुकरा कर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
पारस नहीं बनेंगे बिग बॉस 19 का हिस्सा
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पारस कलनावत ने जूम से बातचीत के दौरान कहा है कि वह फिलहाल सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। इसके अलावा एक्टर से जुडे़ एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि पारस कलनावत ने खुद कंफर्म किया है कि वह इस रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
खुद बताई शो छोड़ने की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, पारस कलनावत से जुड़े सूत्र ने बिग बॉस 19 के ऑफर को ठुकराने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि वह ये शो नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह फिलहाल बिग बॉस 19 के लिए तैयार नहीं हैं।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए कंफर्म हुआ Anupamaa फेम एक्टर, लिस्ट में और किन-किन के नाम?
गौरव खन्ना को माना जा रहा कंफर्म
पारस कलनावत के अलावा ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था। biggboss.tazakhabar ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि गौरव ने शो के लिए हामी भर दी है। ऐसे में वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि ये कंफर्म तब ही होगा जब मेकर्स उनके नाम की ऑफिशियल पुष्टि कर दें।