Anupama and YRKKH: ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दो ऐसे शो हैं जो टीआरपी लिस्ट में टॉप नंबर पर रहते हैं। राजन शाही के ये हिट शोज ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। लंबे टाइम से चले आ रहे इन शोज ने दर्शकों को अपने एपिसोड्स से बांधा हुआ है। अब हाल ही में दोनों शोज के ऑफएयर होने की खबरें सामने आ रही हैं। एक टैरो कार्ड रीडर ने इसकी भविष्यवाणी की है। इसके बाद से फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Rose Day 2025 पर गर्लफ्रेंड को डेडिकेट करें ये 5 रोमांटिक गाने, गुलाब की तरह महक जाएगा प्यार
ऑडियंस की पसंद हैं शोज
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 16 साल से टीवी पर राज कर रहा है। वहीं आज भी ये शो टॉप 2 में शामिल है। वहीं रूपाली गांगुली का अनुपमा पिछले चार सालों से टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर छाया हुआ है। मेकर्स इन दोनों शोज में हाई-वोल्टेज ड्रामा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं दर्शकों को भी ये खूब पसंद आ रहे हैं।
‘अनुपमा’ पर क्या बोलीं टैरो कार्ड रीडर?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार एक टैरो कार्ड रीडर हंसा सिंह ने दोनों शोज के ऑफएयर होने की भविष्यवाणी की है। साथ ही हंसा ने बताया कि अगर ‘अनुपमा’ में मेकर्स रूपाली गांगुली को शो से हटाते हैं तो शो कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा। वहीं अगर रूपाली शो में बनी रहती हैं तो शो लंबे समय तक चलेगा।
क्या बंद होगा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’?
वहीं टैरो कार्ड रीडर ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये शो एक दशक से टीवी पर राज कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अब निर्माता इस शो को जबरदस्ती लंबा खींच रहे हैं। दर्शकों को अब ये शो बोरिंग लगने लगा है। शो में बचपन, बुढ़ापा और जवानी सब कुछ दिख चुका है। अब कुछ बचा नहीं है, तो ये बंद भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Abhishek Kumar को शादी के लिए लड़की की तलाश! Laughter Chefs 2 में Rubina Dilaik से की खास डिमांड