ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई हैं। पाकिस्तान ने बीते दिन जम्मू से सटे इलाकों पर कई मिसाइल दागे, हालांकि पाक के इन नापाक मंसूबों को हमारी भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इसी बीच हर हिंदुस्तानी भारतीय सेना को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा है। पॉलिटिशियन से लेकर बॉलीवुड सितारे सेना पर गर्व जता रहे हैं। इसी बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। अनुपम ने जम्मू में बैठे अपने भाई के भेजे एक वीडियो को शेयर कर सेना की बहादुरी का किस्सा बयां किया। चलिए जानते हैं अनुपम ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकतों पर Rupali Ganguly का फूटा गुस्सा, Fawad Khan को भी दिया मुंहतोड़ जवाब
अनुपम खेर ने वीडियो किया शेयर
अनुपम खेर ने अपने कजिन के साथ हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही भाई ने जो जम्मू से वीडियो भेजा उसे भी शेयर किया। एक्टर ने बताया कि उनका कजिन जम्मू में रहता है और हमले के बीच उनके भाई ने आसमान में छाई मिसाइलों की एक वीडियो शेयर किया।
My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025
एक्टर ने बताया कजिन से बातचीत का किस्सा
एक्टर ने आगे लिखा कि जब मैंने वीडियो देखी तो मैंने तुरंत अपने कजिन भाई को कॉल करके पूछा कि क्या वो और उनका परिवार ठीक है? इस पर मेरे भाई ने कहा कि भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है। आप टेंशन मत लो। वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे।” जय माता की! भारत माता की जय!
ट्वीट हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक्टर का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वहीं बता दें पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइल दागे लेकिन भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए उन मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराया। जिसकी वजह से किसी भी तरीके का कोई नुकसान होने से बच गया।
यह भी पढ़ें: वामिका से श्रद्धा तक, बॉलीवुड हसीनाओं ने सशस्त्र बलों को किया सलाम; बोलीं- जवानों पर गर्व…