भजन सम्राट अनूप जलोटा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह मौलाना के लुक में नजर आ रहे हैं। हरे रंग के कुर्ते, माला और टोपी में उनकी तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कुछ लोगों ने उनके इस लुक पर चुटकी ली, तो कई ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
हालांकि, अनूप जलोटा ने इस फोटो को साझा करते हुए बताया कि यह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘भारत देश है मेरा’ की शूटिंग का हिस्सा है। लेकिन इसके बावजूद लोग उन्हें ‘सनातनी पहचान’ याद दिलाने लगे। किसी ने उनके गाने के बोल बदलकर ट्रोल किया तो किसी ने उनका नाम बदलने तक की बात कह दी। हालांकि, जलोटा ने साफ किया कि यह सिर्फ एक किरदार है और उनके धर्म को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। ज्यादा जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो…
यह भी पढे़ं: प्राइवेट आइलैंड की मालकिन है ये एक्ट्रेस, 10 से ज्यादा फिल्में दे चुकीं फ्लॉप; पहचाना कौन?