Thursday, 18 December, 2025

---विज्ञापन---

”मेहनत से कमाया बीवी ले जाए…”एलिमनी के डर से शादी से दूर भागता है ये एक्टर

टीवी के फेमस एक्टर अनुज सचदेवा ने हाल ही में एलिमनी को लेकर बात की है. साथ ही ये भी कहा है कि वो ये नहीं चाहते कि वो कल को अगर शादी करें तो उनकी मेहनत की 50 प्रतिशत कमाई बीवी ले जाए.

Anuj Sachdeva
Anuj Sachdeva

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनका तलाक हो चुका है. हालांकि तलाक के बाद कई कलाकारों को अपनी पत्नियों को एलिमनी में बड़ी रकम देनी पड़ी है. इसी एलिमनी के कारण टीवी इंडस्ट्री का एक एक्टर शादी से दूर भागता है. इस एक्टर का मानना है कि तलाक के बाद बीवी 50 प्रतिशत संपत्ति ले जाती है. हालांकि यह एक्टर एक बच्चे की चाहत रखता है. तो चलिए जानते हैं कि यह कौन सा एक्टर है.

कई शोज में काम कर चुके हैं अनुज

दरअसल, हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अनुज सचदेवा हैं. जो कि टीवी का जाना माना चेहरा है. उन्होंने अपने करियर में ‘सबकी लाडली बेबो, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कयामत, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में है मेरा दिल, साजन घर जाना है, सपना बाबुल का बिदाई, ससुराल गेंदा फूल, साथ निभाना साथिया और मन की आवाज प्रतिज्ञा जैसे कई हिट शोज में काम किया है. लंबे वक्त से टीवी में काम कर रहे अनुज अभी तक कुंवारे हैं. हालांकि एक वक्त पर उनका अफेयर उर्वशी ढोलकिया के साथ था. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर रिएक्ट किया है.

सेलिना के एलमनी पर आया अनुज का रिएक्शन

टेली मसाला के साथ बात करते हुए अनुज ने शादी को लेकर कहा, ” मैं एक आर्टिकल पढ़ रहा था कि सेलिना जेटली ने अपने पति से 50 करोड़ रुपये मांगे है. उनके रिश्ते के बारे में मैं कुछ नहीं जानता हूं, कि क्या था मुझे नहीं पता. लेकिन इस तरह के आर्टिकल पढ़ने के बाद आदमी डरने लगता है. मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा, न मैं कोई सफाई दे रहा हूं और न ही उस पर अपनी कोई राय दे रहा हूं, लेकिन आदमी आज के समय में शादी करने से डरने लगा है.

एलिमनी पर बोले अनुज

अनुज ने आगे बताया कि, ” ऐसे कितने दोस्त हैं मेरे आसपास, जिनके साथ ऐसा हुआ है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन कई ऐसे कपल्स हैं, जिन्हें मैं बहुत अच्छा मानता था. लेकिन 6 से 7 साल की शादी, बच्चा है और फिर खबर आती है कि बीवी ने केस कर दिया है. जिस घर में वो रह रहे थे वो घर ले लिया और अब वो रेंट पर रह रहा है. पहले वो मर्सिडीज में घूमता था और अब उसके पास i20 है. अपने ही बच्चे से वो मिल नहीं सकता है और अपनी बीवी को पैसे दे रहा है एलिमनी के. ये कौन सा धंधा है? ये तो बहुत अमेजिंग है.

अनुज बीवी नहीं, बच्चे चाहते हैं

एक्टर ने आगे कहा कि एक तरफ महिलाएं कहती हैं कि वो इंडीपेंडेंट हैं और दूसरी ओर वो कहती हैं कि मुझे पैसा चाहिए. मुझे डर है कि मेरी बीवी ना हो, मुझे सिर्फ बच्चे चाहिए, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि जो मैंने इतनी मेहनत से कमाया है, वो मेरी बीवी एकदम से 50 प्रतिशत ले जाए और बोले की मुझे अब कोई और मिल गया है. इन सभी चीजों से निकलने में एक शख्स को सालों लग जाते हैं.

शादी करना चाहते हैं अनुज, लेकिन सताता है डर

अनुज ने शादी करने को लेकर कहा, ” मैं शादी करना चाहूंगा ऐसा नहीं है. लेकिन मैं बस आज की हकीकत बता रहा हूं. हमेशा एक डर बना रहता है कि एक आदमी 14 से 14 घंटे काम करता है. इतने सालों में एक घर बना है, ताकि वो रेंट पर न रहे.

यह भी पढ़ें- प्रभास की हीरोइन Nidhhi Agerwal के साथ ही नहीं, बल्कि कटरीना से करीना तक भी हो चुकी है भीड़ की बदसलूकी का शिकार

First published on: Dec 18, 2025 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.