Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

प्रभास की हीरोइन Nidhhi Agerwal के साथ ही नहीं, बल्कि कटरीना से करीना तक भी हो चुकी है भीड़ की बदसलूकी का शिकार

Nidhhi Agerwal: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल, जो कि जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म द राजा साब में नजर आने वाली है. वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. हालांकि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई है. दरअसल, एक्ट्रेस हैदराबाद में द राजा साब के प्रमोशन इवेंट में पहुंची थी, जहां पर इवेंट खत्म होने के बाद जब एक्ट्रेस बाहर निकली तो अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह भीड़ से घिरी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान लोग बुरी तरह से धक्का मुक्की कर रहे हैं और उनके लिए कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. इस दौरान निधि काफी अनकंफर्टेबल और घबराई हुई दिख रही हैं और वह अपने कपड़े भी संभालती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, उनके बॉडीगार्ड ने जैसे तैसे उन्हें कार में बैठाया है. इस घटना के बाद एक बार फिर से सेलिब्रिटी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस के साथ इस तरह की घटना घटी है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ इस तरह से भीड़ ने बेकाबू हो बदसलूकी करने की कोशिश की है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

कटरीना कैफ: लिस्ट में सबसे पहला नाम कटरीना कैफ का है, जो कि बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. कटरीना के साथ साल 2015 में पश्चिम बंगाल में छेड़छाड़ हुई थी. एक्ट्रेस जब दुर्गा पूजा से बाहर आ रही थी, तो भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था और इसी बात का फायदा उठाते हुए कई लोगों ने उन्हें गलत ढंग से छूने की भी कोशिश की गई थी. हालात काफी बिगड़ गई थे, जिसके बाद उन्हें बॉडीगार्ड्स और बाउंसर्स की मदद से कार में बैठाया गया और उस स्थान से बाहर निकाला गया.

नगमा: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नगमा के साथ भी सरेआम छेड़छाड़ हो चुकी है. दरअसल, अप्रैल 2014 में हापुड़ में रोड शो के दौरान नेता गजराज सिंह ने नगमा की ओर अपना हाथ बढ़ाया था और उनके सिर को पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश की. जिससे नाराज नगमा ने नेता का हाथ झटक दिया था. इसके अलावा एक चुनाव प्रचार के दौरान भी एक शख्स ने एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने उसे थप्पड़ लगा दिया था.

करीना कपूर: करीना भी भीड़ की छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. साल 2013 में एक इवेंट समाप्त होने के बाद जब करीना बाहर आ रही थीं, तब उन्हें भी भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया था. जिससे वह घबरा गई थी. यहां तक कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें छूने की भी कोशिश की थी. हालांकि जैसे तैसे करीना के बॉडीगार्ड्स ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

बिपाशा बसु: लिस्ट में एक्ट्रेस बिपाशा बसु का नाम भी शामिल है, जिनके साथ सरेआम छेड़छाड़ की घटना हुई थी. दरअसल, फिल्म राज 3 के प्रमोशन के दौरान अहमदाबाद में बिपाशा के साथ बदसलूकी की गई थी. कहा जाता है कि स्टेज पर खड़ी बिपाशा की एक शख्स ने स्कर्ट खींचने की कोशिश की थी, जिससे वह गिर गई थीं और चोट भी लगी थी.

First published on: Dec 18, 2025 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.