Anshula Kapoor and Rohan Thakkar: अंशुला कपूर ने दो दिन पहले यानी 2 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई की. ये फंक्शन बोनी कपूर के बांद्रा वाले घर पर हुआ था. इस इंगेजमेंट सेरेमनी में सिर्फ घर के लोग ही शामिल हुए. इंगेजमेंट की खबर बाहर आने के बाद से ही फैंस उनकी हर लेटेस्ट अपडेट और सगाई की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका ये इंतजार खत्म हुआ क्योंकि इंगेजमेंट की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर
अंशुला कपूर ने अपनी सगाई के दो दिन बाद अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर की है. फोटोज में अंशुला और रोहन दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने टोटल 19 फोटोज शेयर किए हैं. अंशुला ने नार्मल मेकअप के साथ पर्पल कलर का लहंगा पहना है और हेवी झुमके पहने है. वहीं, रोहन ब्लैक और ब्लू कलर के ऑउटफिट में नजर आए. अंशुला ने कई सारी फोटो शेयर की है जिनमें एक फोटो में वो पूरी फैमिली मंगेतर रोहन, बोनी कपूर, भाई अर्जुन और दोनों बहन जान्हवी और खुशी के साथ नजर आ रही हैं. रही हैं. दूसरी तस्वीर में अर्जुन कपूर रोहन को तिलक लगाते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में बोनी दोनों को आशीर्वाद देते दिखाई दे रहे हैं.इन सभी फोटो में उन्होंने एक शेयर की जिसमें अंशुला के बगल वाली चेयर पर एक फोटोफ्रेम रहा है जिसमे अंशुला की मां की तस्वीर लगी हुई है.
पोस्ट में लिखा इमोशनल कैप्शन
अंशुला ने पोस्ट को एक लंबे इमोशनल कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने सबसे पहले अपनी सगाई की तारीख 02.10.2025 के साथ एक प्यारा सा इमोजी अटैच किया. उन्होंने लिखा ये फंक्शन सिर्फ उनका गोर धना नहीं था, बल्कि ये उनका प्यार था जो हर छोटी बातों में झलकता था. उन्होंने बताया कि रोहन के फेवरेट शब्द हैं ‘फॉरएवर एंड ऑलवेज’ थे और आज ये शब्द सच होने लगे. रोहन के प्यार ने उन्हें ये यकीन दिलाया है कि परियों की कहानियां सिर्फ बुक्स तक ही नहीं सिमित होती, असल जिंदगी में भी ऐसे पल होते है. आगे वो लिखती हैं कि एक उनके अपने लोगों से भरा कमरा उनकी दुनिया को पूरा करता है. अंशुला ने मां को याद करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी मौजूदगी हर जगह है. आपका प्यार…चुपचाप हमें अपने चारों ओर लपेट लेता है. उनके फूलों में, शब्दों में, सीट में… हर जगह उनकी उपस्थिति को महसूस किया जा सकता है.’ पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा ‘रब राखा’.