Ankita Lokhande FIR: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखण्डे के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं। बता दें कि यह शिकायत मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज कराई है। रोजलिन का आरोप है कि अंकिता ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भद्दे कमेंट किए हैं। इससे उनकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला…
रोजलिन खान का आरोप
रोजलिन खान के मुताबिक अंकिता ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने टीवी एक्ट्रेस हिना खान से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे। इस इंटरव्यू के बाद अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इसपर उन्होंने रोजलिन पर भद्दे कमेंट भि लिखे थे। रोजलिन का कहना है कि “अंकिता ने मेरे सोचने के तरीके पर वार करते हुए गिरा हुआ इंसान बताया। इसने मेरी इमेज को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस तरह के कमेंट मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं।”
रोजलिन ने इस विवाद से मेंटली और इमोशनली हर्ट होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल एक सवाल किया था कि “क्या कैंसर के इलाज के बाद कोई स्कूबा डाइविंग कर सकता है?” यह सवाल उन्होंने अपनी चिंताओं के आधार पर किया था, लेकिन इसे गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने बताया कि “मैं खुद कैंसर का इलाज करवा चुकी हूं, इसलिए मैंने यह सवाल किया था। लेकिन हिना खान के फैंस और अंकिता ने इसे गलत तरीके से समझा और दिखाया है।”
इंस्टाग्राम पर बढ़ी ट्रोलिंग
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर रोजलिन को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़। उन्होंने बताया कि हिना खान के फेवर में कई लोग उनके खिलफ खराब कमेंट कर रहे हैं, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।
क्या था अंकिता का विवादित बयान?
अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलिन के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “कैसे कोई इतना नीचे गिर सकता है? यह बहुत ही घटिया है।” अंकिता ने यह भी दावा किया कि रोजलिन ने हिना खान की स्थिति को लेकर गलत बयान दिए थे। इस पोस्ट के बाद विवाद और बढ़ गया, जिससे मामला कानूनी तक पहुंच गया। रोजलिन के वकील ने साफ किया कि यह सिर्फ सिविल केस नहीं बल्कि क्रिमिनल डिफेमेशन केस है। यानी अंकिता लोखंडे को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
अंकिता लोखंडे का नहीं आया रिएक्शन
बता दें कि अंकिता की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है। हालांकि, इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं और फैंस के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है। लेकिन कहीं न कहीं एक्ट्रेस के फैंस के लिए भी चिंता बढ़ गई है। इस विवाद पर एक्ट्रेस की तरफ से रिएक्शन आने का फैंस कहीं न कहीं इंतजार कर रहे हैं।