---विज्ञापन---

Anil Kapoor के यार-दोस्त बने सहारा, Nirmal Kapoor को बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

Nirmal kapoor last rites: अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का मुंबई में आज अंतिम संस्कार किया गया और इस दुख की घड़ी में कपूर परिवार के साथ उनके दोस्त और फिल्म स्टार्स खड़े नजर आए।

Edited By : Priyanka | Updated: May 3, 2025 15:13
Share :
Nirmal Kapoor

 Nirmal kapoor last rites: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का कल शाम निधन हो गया है। आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस दुख की घड़ी में कपूर परिवार के साथ उनके दोस्त और फिल्म स्टार्स खड़े नजर आए। बोनी, अनिल और संजय कपूर तीनों ही फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव हैं और ऐसे में अनिल कपूर की मां के निधन की खबर सुनते ही उनके तमाम फिल्मी दोस्त उनका दर्द बांटने पहुंचे। करण जौहर और रानी मुखर्जी कपूर परिवार के सदस्यों की तरह हैं और वो दोनों इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ दिखे। अनुपम खेर, अरबाज खान, फरदीन खान और ओरी भी अनिल कपूर और उनकी फैमिली का सहारा बने। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स निर्मल कपूर को आखिरी विदाई देने पहुंचे, फिल्मी सितारों के वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 साल बाद टूटी फेमस कपल की सगाई, Splitsvilla X3 विनर का हुआ ब्रेकअप

First published on: May 03, 2025 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.