Nirmal kapoor last rites: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का कल शाम निधन हो गया है। आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस दुख की घड़ी में कपूर परिवार के साथ उनके दोस्त और फिल्म स्टार्स खड़े नजर आए। बोनी, अनिल और संजय कपूर तीनों ही फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव हैं और ऐसे में अनिल कपूर की मां के निधन की खबर सुनते ही उनके तमाम फिल्मी दोस्त उनका दर्द बांटने पहुंचे। करण जौहर और रानी मुखर्जी कपूर परिवार के सदस्यों की तरह हैं और वो दोनों इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ दिखे। अनुपम खेर, अरबाज खान, फरदीन खान और ओरी भी अनिल कपूर और उनकी फैमिली का सहारा बने। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स निर्मल कपूर को आखिरी विदाई देने पहुंचे, फिल्मी सितारों के वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 साल बाद टूटी फेमस कपल की सगाई, Splitsvilla X3 विनर का हुआ ब्रेकअप