Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

अनन्या पांडे से लेकर दीपिका तक, इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

अनन्या पांडे से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई बॉलीवुड स्टार्स इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्होंने इंडस्ट्री के अलावा अपनी छाप इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स तक छोड़ रखी है।

बॉलीवुड स्टार्स अब सिर्फ इंडस्ट्री तक ही नहीं सीमित हैं बल्कि इनका औरा इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की दुनिया में भी झलकने लगा है। फैशन, घड़ियों, परफ्यूम और एक्सेसरीज जैसे सेक्टर्स में बड़े-बड़े विदेशी ब्रांड्स अब भारतीय सितारों को अपना ब्रांड एम्बेसडर बना रहे हैं। इससे न केवल भारत का ग्लोबल फैशन स्पेस में प्रभाव बढ़ रहा है। बल्कि अनन्या पांडे से लेकर दीपिका जैसे सितारों की इंटरनेशनल पहचान भी मजबूत हो रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जो इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स के हैं ब्रांड एम्बेसडर।

अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अनन्या अब इंटरनेशनल लग्जरी फैशन ब्रांड ‘जिमी चू’ की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस उन चुनिंदा इंडियन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो दुनिया की बड़ी-बड़ी लग्जरी कंपनियों का चेहरा बन चुके हैं। हाल ही में ब्रांड की ओर से इस कोलेबोरेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई। इसमें अनन्या को ‘जिमी चू’ के कलेक्शन में पोज करते हुए देखा गया। यह ब्रांड दुनियाभर में अपने लग्जरी फुटवियर और एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है।
अनन्या ने इस मौके पर कहा, “‘जिमी चू’ के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद खास है। यह सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस और ग्लैमर को रिप्रेजेंट करता है। इस ब्रांड का हिस्सा बनकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपने एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ इंटरनेशनल फैशन वर्ल्ड में भी अपनी जगह बना ली है। वे लग्जरी फैशन ब्रांड लुई वुइटन की पहली भारतीय ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके अलावा वे कार्टियर जैसी ज्वेलरी ब्रांड से भी जुड़ी हुई हैं।

प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बाद प्रियंका चोपड़ा कई लग्जरी ब्रांड्स का चेहरा बनीं हैं। बुलगारी और मैक्स फैक्टर जैसे हाई-एंड ब्रांड्स ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। एक्ट्रेस की ग्लोबल पर्सनालिटी और सेल्फ कान्फिडेंस ने उन्हें इंटरनेशनल मार्केट में एक स्ट्रॉन्ग फेस बना दिया है।

रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर और स्टाइल आइकन रणवीर सिंह ने हाल ही में वर्साचे के साथ कोलैबरेशन किया है। इसके साथ ही वह इस ब्रांड के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। उनके बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल लुक्स ब्रांड की इमेज के साथ पूरी तरह से मैच करते हैं। एक्टर का फैशन वर्ल्ड में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अलिया भट्ट

अलिया भट्ट को गुच्ची ने भारत की पहली ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर चुना। एक्ट्रेस का उनकी प्रोफेशनल लाइफ में यह मूव उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। उनका यह स्टेप दिखाता है कि कैसे नई पीढ़ी की एक्ट्रेसेज ग्लोबल ब्रांड्स की पहली पसंद बन रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस द्वारा लिया गाय ये स्टेप काफी ट्रेंडी और रिलेटेबल लगता है।

यह भी पढे़ं:  हफ्ता पूरा होते-होते ‘जाट’ की चाल पड़ी सुस्त, जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करण जौहर

फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले करण जौहर भी इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड बलगैरी से जुड़े हैं। अपने स्टाइलिश और एलिगेंट लुक्स के लिए फेमस करण, अब इस फेमस ब्रांड के साथ एक नए रोल में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि करण जौहर बलगैरी के इंडियन मार्केट में ब्रांड एंबेसडर या कोलैबोरेशन पार्टनर के तौर पर जुड़े हैं, जिससे न सिर्फ ब्रांड को एक नया चेहरा मिलेगा, बल्कि भारतीय फैशन वर्ल्ड में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढे़ं: Netflix पर आते ही छाईं ये 5 फिल्में, एक में तो देखने को मिलेगा फुल ऑन कोर्ट ड्रामा

 

First published on: Apr 17, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.