Alanna Panday Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर से खुशखबरी सामने आई है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। पांडे परिवार में नन्हा मेहमान आने वाला है और अनन्या ने खुद फैंस के साथ सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और अपनी खुशी जाहिर की है।
मासी बनने वाली हैं अनन्या पांडे
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मासी बनने की खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो री-शेयर किया है। अनन्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरा दिल बस फट सकता है। छोटे बेबी…हम तुमसे पहले से ही बहुत प्यार करते हैं…मैं मासी बनने वाली हूं।’
खास अंदाज में दी खुशखबरी (Alanna Panday Pregnant)
अभिनेत्री अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने विदेशी पति इवोर मैकक्रे के साथ अपने एक खूबसूरत वीडियो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। वीडियो में अनन्या की कजिन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हम आपसे पहले से ही बहुत प्यार करते हैं, हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते।’
कपल को मिल रही बधाई
अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे को सेलेब्स और फैमिली की तरह से बधाई मिल रही है। अलावा की पोस्ट पर उनकी मां ने कमेंट कर लिखा, ‘तुम्हारा वीडियो देखकर रो रही हूं, तुम्हें बहुत प्यार करती हूं.. मैं एक नानी बनने वाली हूं, तुम बहुत सुंदर लग रही हो मेरी बच्ची..तुम्हें देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती..याआआआआ हूऊऊऊ हूऊओ मैं जल्द ही नानी बनूंगी।’ अनन्या की मां भावना ने लिखा, ‘अलन्ना, हम भी इंतजार नहीं कर सकते!!! ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’ इनके अलावा अनुषा दांडेकर और तानिया श्रॉफ ने भी कपल को बधाई दी है।
कौन है अलाना पांडे
बता दें कि अलाना बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की और फिटनेस फ्रीक डीन पांडे की बेटी हैं। पिछले साल मार्च में अलाना और इवोर मैकक्रे ने शादी रचाई थी। उनकी लैविस वेडिंग में पूरी बॉलीवुड शामिल हुआ था। अनन्या अपनी दोस्त सुहाना खान के साथ मिलकर अपनी बहन की शादी में जमकर रंग जमाया था।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday: बहन की शादी में अनन्या पांडे धड़ल्ले से कर रही थीं ऐसा काम, फैंस ने लगा दी क्लास