डिजिटल डेब्यू के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली अनन्या पांडे एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस की फेमस वेब सीरीज कॉल मी बे के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि शो में अहम भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस लिसा मिश्रा ने खुद किया है। लिसा ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में बताया कि कॉल मी बे 2 की शूटिंग 2025 में शुरू होने वाली है। इस खबर ने सीजन 2 का इंतजार कर रहे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
‘कॉल मी बे’ के दूसरे सीजन की अपडेट?
2024 में रिलीज हुई वेब सीरीज कॉल मी बे से अनन्या पांडे ने डिजिटल दुनिया में डेब्यू किया था। इस कॉमेडी-ड्रामा में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया था। शो को जल्द ही सीजन 2 के लिए रिन्यू कर दिया गया, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में सीरीज में हरलीन की भूमिका निभाने वालीं लिसा मिश्रा इसके बारे में कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि कॉल मी बे 2 की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पूरी टीम सेट पर लौटने के लिए काफी एक्साइटेड है।
View this post on Instagram
सेट पर था हेल्दी माहौल
लिसा ने बताया कि पहले सीजन के दौरान टीम के सभी सदस्य एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। इस हेल्दी माहौल का श्रेय उन्होंने डारेक्टर कोलिन डी कुन्हा को दिया, जिन्होंने सेट पर सभी के बीच बॉन्डिंग के बैलेंस को बनाए रखा।
फिर लौटेगा अनन्या का किरदार ‘बेला’?
सीरीज की कहानी बेला उर्फ बे के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई है। इसमें एक अमीर लड़की जो अपनी सारी संपत्ति खोने के बाद मुंबई में एक नई शुरुआत करती है। सीजन 2 में भी अनन्या पांडे उसी किरदार में नजर आएंगी। सीरीज के दूसरे पार्ट में भी वह नजर आएंगी।
कब रिलीज होगी ‘कॉल मी बे 2’?
पहले सीजन के रिलीज के कुछ ही दिन बाद, सितंबर 2024 में निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन को अनाउंस कर दिया था। घोषणा वीडियो में कलाकारों को दिखाया गया था और लिखा गया था, “बे यहां रहने के लिए है। सीजन दो विकास में है।” बता दें कि इस सीरीज को धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा इसके निर्माता हैं। इसे इशिता मोइत्रा ने लिखा है और निर्देशन कोलिन डी कुन्हा का है। वहीं कॉल मी बे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Vir Das ने Cannes 2025 के नए रूल्स की उड़ाई खिल्ली, कॉमेडियन ने मजेदार पोस्ट किया शेयर