बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी पर्पल लैम्बॉर्गिनी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को ये गाड़ी अनन्या बिरला ने दी है। अनन्या जाह्नवी की खास दोस्त हैं। वहीं इस पर्पल लैम्बॉर्गिनी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। इस गाड़ी पर एक गिफ्ट बॉक्स भी लगा नजर आ रहा है, जिस पर अनन्या बिरला का नाम लिखा है। अब हर किसी के दिल में सवाल उठ रहा है कि आखिर जाह्नवी को इतनी महंगी गाड़ी गिफ्ट करने वाली अनन्या बिरला कौन हैं? आइए आपको भी बताते हैं आखिर अनन्या कौन हैं और उनकी कितनी नेटवर्थ है?
यह भी पढ़ें: ‘छोरी 2’ देखने को मजबूर कर देंगे ये 5 कारण, सोहा-नुसरत की जुगलबंदी ने रोंगटे किए खड़े
म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बना चुकीं नाम
जाह्नवी की खास दोस्त अनन्या आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं। वहीं वो खुद भी बिजनेस वुमन हैं जो अपनी पहचान खुद बना चुकी हैं। वहीं इतना ही नहीं वो एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने साल 2016 में अपने पहले एलबम सॉन्ग ‘लिविन’ द लाइफ’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो ‘मीन्ट टू बी’, ‘होल्ड ऑन’, ‘सर्कल्स’ और ‘डे गोज बाय’ जैसे बेहतरीन सॉन्ग गा चुकी हैं।
कितनी है नेट वर्थ?
वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो महज 30 साल की उम्र में उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से 1770 करोड़ तक है। वो भारत की कम उम्र की सबसे अमीर महिला हैं। वो बिजनेस और अपने एलबम सॉन्ग से कमाती हैं। वो GQ इंडिया के 50 सबसे प्रभावशाली भारतीय 2018 के अवॉर्ड को भी अपने नाम कर चुकी हैं।
आईपीएल में खेल चुका अनन्या का भाई
अनन्या का भाई आर्यमन बिरला रणजी क्रिकेट में कई मैच खेल चुके हैं। वहीं वो आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। अनन्या की बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर से काफी अच्छी दोस्ती है। उन्होंने जो पर्पल लैम्बॉर्गिनी एक्ट्रेस को गिफ्ट की है उसकी कीमत करीब 4 करोड़ है। वहीं सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो खूब वायरल भी हो रही है।
यह भी पढ़ें: ‘फुले’ विवाद पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों हो रही फिल्म रिलीज में देरी