Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

अनंत ने जब की अपनी हेल्थ पर बात, बेटे की स्पीच सुन निकल गए मुकेश अंबानी के आंसू

Mukesh Ambani: देश मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अंबानी परिवार के लिए काफी खुशी का माहौल भी है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चल रही है। इस शाही समारोह का हिस्सा देश और विदेश के कई दिग्गज बने। सेरेमनी के दौरान अनंत […]

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding mukesh ambani got emotional during his son speech
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding mukesh ambani got emotional during his son speech

Mukesh Ambani: देश मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अंबानी परिवार के लिए काफी खुशी का माहौल भी है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चल रही है। इस शाही समारोह का हिस्सा देश और विदेश के कई दिग्गज बने। सेरेमनी के दौरान अनंत और राधिका स्टेज पर आई और मेहमानों से बात की।

अनंत अंबानी ने जताया आभार

इस बीच अनंत ने एक ऐसा भाषण दिया,जिसने लोगों का दिल छू लिया। अनंत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा पर विश्वास करने के अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने हर चीज़ के लिए अथक परिश्रम किया और कहा, “यह सब मेरी मां ने बनाया है, किसी और ने नहीं। मेरी मां पिछले चार महीनों से बाहर जा रही हैं, उन्होंने दिन में 18-19 घंटे काम किया और मैं मां का बहुत आभारी हूं।”

अनंत अंबानी ने दिया दिल छूने वाला स्पीच

इस दौरान अनंत ने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके प्री-वेडिंग फंक्शन को इतना खास बनाया। उन्होंने मां नीता अंबानी, अपने पिता मुकेश अंबानी, अपनी बहन ईशा अंबानी पीरामल, अपने भाई आकाश अंबानी, अपने जीजा आनंद पीरामल और भाभी श्लोका मेहता का भी आभार व्यक्त किया। अनंत ने यह भी खुलासा किया कि अंबानी परिवार का हर एक सदस्य पिछले दो या तीन महीनों से रोज तीन घंटे से भी कम सो रहा है। सेरेमनी के दौरान अनंत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर भी बाद की, जिसे सुनकर मुकेश अंबानी की आंखें भर आईं।

यह भी पढे़ें- Anant-Radhika Pre Wedding:जामनगर में जुटे सितारे, अर्से बाद पूरे परिवार संग दिखे ये Bollywood Stars

मुकेश अंबानी की आंखों से बहने लगे आंसू

उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हे हेल्थ से जुड़ी समस्याएं रही हैं। अनंत ने कहा, “मैंने बचपन से ही कई स्वास्थ्य संकटों का सामना किया है, लेकिन मेरे पिता और मां ने मुझे कभी इसका एहसास नहीं होने दिया। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं और मेरे पिता और मां ने मुझे हमेशा यह अहसास दिलाया है कि अगर मैं सोच सकता हूं तो मैं यह भी कर सकता हूं। और मुझे लगता है कि मेरे पिता और मां मेरे लिए यही मायने रखते हैं और मैं हमेशा उनका आभारी हूं।” लाडले बेटे अनंत की इस स्पीच को सुनकर मुकेश अंबानी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे

First published on: Mar 02, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.