Amitabh Bachchan and Rajesh Khanna Film: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर साल हर एक तरह की फिल्में बनती हैं। इसमें कुछ फिल्में भारी-भरकम बजट में बनने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं। वहीं, कुछ फिल्में बहुत ही कम बजट में बनने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ती हैं। ऐसी एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसको बनाने में सिर्फ 30 लाख रुपये खर्च हुए और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ के करीब की कमाई की। चलिए जानते हैं कि वो कौन-सी फिल्म है और इस फिल्म ने ये कमाल किया।
कौन-सी है ये फिल्म?
छोटे बजट में बनी इस सुपरहिट फिल्म का नाम ‘आनंद’ है। सदी के 2 महानायकों अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की ये फिल्म सिर्फ 30 लाख रुपये में बनी थी। साल 1971 में रिलीज हुई। सिनेमाघरों में लगते ही फिल्म ने तहलका मचा दिया। फिल्म का कॉन्टेंट लोगों को काफी पसंद भी आया। इसके अलावा दर्शकों को फिल्म में अमिताभ और राजेश की जोड़ी भी खूब पसंद आई। ऐसा पहली बार था कि किसी फिल्म में अमिताभ और राजेश की जोड़ी एक साथ नजर आई हो।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बदली सरकार, बसीर अली के बाद अब ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन
बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई
अमिताभ और राजेश की इस फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में फैंस की भीड़ लग गई। इस तरह 30 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने 98 लाख रुपये की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा उस जमाने में एक बड़ी उपलब्धि थी। इस दौरान में किसी भी फिल्म का एक करोड़ रुपये तक पहुंचना बड़ी बात मानी जाती थी।
28 दिनों में पूरी की फिल्म
इस फिल्म की और खास बात ये है कि अमिताभ और राजेश ने अपनी फिल्म की शूटिंग को 28 दिनों में ही पूरा कर लिया था। फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की कहानी गुलजार, बिमल दत्त और डीएन मुखर्जी ने लिखी थी।