Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

सहेली के पति पर डोरे डाल रचाई शादी, लेस्बियन बन रातों रात फेमस हुई एक्ट्रेस, क्या आप जानते हैं नाम?

Amrita Arora Birthday: अभिनेत्री अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बहन हैं।  का आज बर्थडे है। मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रह चुकी  अमृता ने एक्टिंग के फील्ड में भी कदम रखा। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में करीब 21 फिल्मों में काम किया लेकिन वो पहचान न पा सकीं जिसकी चाहत […]

Amrita Arora Birthday
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

Amrita Arora Birthday: अभिनेत्री अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बहन हैं।  का आज बर्थडे है। मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रह चुकी  अमृता ने एक्टिंग के फील्ड में भी कदम रखा। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में करीब 21 फिल्मों में काम किया लेकिन वो पहचान न पा सकीं जिसकी चाहत थी। ऐसे में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। एक्ट्रेस ने साल 2009 अपनी ही दोस्त के पति से शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: ‘घर तोड़ने वाली’ शादी के बाद तस्वीरें शेयर करने पर PAK एक्ट्रेस सना जावेद हुईं जमकर ट्रोल

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू  (Amrita Arora Birthday)

अमृता अरोड़ा ने 2002 में फिल्मों का रुख किया और दूर कितने पास में काम किया। एक्ट्रेस की ये फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड, कमबख्त इश्क, गोलमाल रिटर्नस, आवारा पागल दीवाना, देह और रक्त जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।

दोस्त के पति संग लगा बैठी दिल

कम ही लोगों को पता होगा कि अमृता अरोड़ा अपनी ही दोस्त के पति संग दिल लगा बैठीं। उन्होंने दोस्त की बसी बसाई गृहस्थी उजाड़ दी और शादी कर ली। बता दें कि अमृता ने अपनी सहेली निशा राणा के पति शकील से शादी की है। जब एक्ट्रेस की शकील से मुलाकात हुई थी तब वो शादीशुदा थे। पहले अमृता और शकील की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं अमृता?  (Amrita Arora Birthday)

खबरों के मुताबिक अमृता अरोड़ा और शकील की दोस्ती प्यार में बदली और प्यार परवान चढ़ा। कहा जाता है कि इसी प्यार का फल था कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। ऐसे में अमृता अरोड़ा ने आनन फानन में शकील संग शादी कर ली।

लेस्बियन बन हुईं फेमस

न सिर्फ पर्सनल लाइफ बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी अमृता अरोड़ा ने खूब सुर्खियां बटोरीं। एक्ट्रेस ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन साल 2004 में आई गर्लफ्रेंड में उन्होंने लेस्बियन का किरदार निभाया था।

इस रोल से वो रातों रात इतनी फेमस हो गई की सभी जानने लगे।

First published on: Jan 31, 2024 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.