Amol Palekar On Shahrukh khan: अमोल पालेकर सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि शानदार फिल्म डायरेक्टर और निर्माता भी हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं और कई बड़े स्टार्स के साथ काम भी किया है। ऐसे में अमोल ने शाहरुख खान को लेकर इंटरव्यू में काफी कुछ शॉकिंग बताया। अमोल ने बताया कि शाहरुख एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर कैसे हैं। आइए जानते हैं कि किंग खान के साथ अमोल पालेकर का काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा है।
‘पहली’ में कैसे हुई शाहरुख की एंट्री?
साल 2005 में आई फिल्म ‘पहेली’ में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अहम रोल में थे और इस फिल्म में एक्टर का डबल रोल था। मगर क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे। लेटेस्ट इंटरव्यू फिल्म के डायरेक्टर अमोल पालेकर ने कहा, ‘मैं छोटी फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मैंने सोहा -जीशू(बंगाली एक्टर) को कास्ट करने के बारे में सोचा था। मगर प्रोड्यूसर किसी बड़े स्टार्स को लेकर मूवी बनाना चाहते थे, तब संध्या ने शाहरुख और रानी के नाम का सुझाव दिया था।’
यह भी पढ़ें: Abhishek Malhan के घर जल्द बजेगी शहनाई, कौन हैं होने वाली भाभी रुचिका राठौड़?
शाहरुख खान से मीटिंग में क्या बोले थे अमोल
शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए अमोल पालेकर ने कहा, ‘जब हमने शाहरुख से मुलाकात की, उनको संध्या ने पूरी कहानी सुनाई। नरेशन सुनने के बाद उसने एक और सिगरेट जलाई। इसके बीच मैंने उनसे कहा कि आमतौर पर डबल रोल एक अच्छा और बुरा होता है, लेकिन यहां यह दिक्कत है कि दोनों ही अच्छे इंसान है। इसलिए मुझे एक अच्छे एक्टर की जरूरत है और इसलिए मैं तुम्हारे पास आया हूं।’
कहानी सुन कैसा था शाहरुख का रिएक्शन (Amol Palekar On Shahrukh khan)
अमोल पालेकर ने बताया कि पूरी बात सुनने के बाद शाहरुख खान का क्या रिएक्शन था। एक्टर ने आगे कहा, ‘ उस समय वो सिगरेट बहुत पीते थे, अब मैंने पढ़ा है कि उसने सिगरेट छोड़ दी है। मेरी सारी बात सुनने के बाद शाहरूख ने सिगरेट जलाकर पूछा सर क्या मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकता हूं। मेरे तो सारे ही पत्ते ही उल्टे पड़ गए। जो प्रोड्यूसर थे, उसने उनसे राइट खरीद लिए। और फिर उसने फिल्म बनाई।’
कैसे प्रोड्यूसर हैं शाहरुख खान?
शाहरुख खान को अमोल ने बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों तरह से देखा है, ऐसे में शाहरुख की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि शाहरुख खान एक बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने फिल्म बनाने में ऐसी एक भी चीज नहीं छोड़ी थी, जो वो चाहते थे। जो भी चीज फिल्म बनाने के लिए चाहिए थी, शाहरुख खान ने वो एक भी नहीं छोड़ी थी।
यह भी पढ़ें: Rajesh Khanna को बताया इनसिक्योर, सुपरस्टार पर Amol Palekar के चौंकाने वाले खुलासे