Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रूमर्स के बीच Amitabh का पोस्ट, कहा- आपका काम खत्म…

Amitabh Bachchan Lastest Post: बॉलीवुड के पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें पिछले लंबे समय से गॉसिप गलियारों में छाई हुई हैं। मगर अभिषेक और ऐश्वर्या के डिवोर्स रूमर्स के बीच अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे कपल के तलाक की अफवाहों से जोड़ा जा रहा है।

amitabh bachchan
amitabh bachchan

Amitabh Bachchan Lastest Post: बॉलीवुड के पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें पिछले लंबे समय से गॉसिप गलियारों में छाई हुई हैं। लगभग आधा साल बीत चुका है और ये अफवाह लगातार तूल पकड़ने में लगी हुई हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ही अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मगर अभिषेक और ऐश्वर्या के डिवोर्स रूमर्स के बीच अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे कपल के तलाक की अफवाहों से जोड़ा जा रहा है।

परिवार पर बोले अभिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन रोजाना ब्लॉग लिखते हैं और अक्सर ही वो कुछ न कुछ अपने फैंस को नई जानकारी देते हैं। मगर इस बार सदी के महानायक ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में परिवार का जिक्र करते हुए कुछ ऐसी बातें लिखी हैं, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी मौजूदगी पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है… मैं परिवार के बारे में बहुत कम बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा इलाका है और इसकी प्राइवेसी मैं ही बनाए रखता हूं।’

रूमर्स खबरों पर क्या बोले बिग बी

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘अटकलें अटकलें ही होती हैं..वे बिना वेरिफिकेशन के अटकलें लगाई गई झूठी बातें होती हैं। सत्यापन चाहने वाले अपने व्यवसाय और अपने पेशे के विज्ञापनों को प्रमाणित करने के लिए चाहते हैं, मैं उनकी अपनी पसंद के पेशे में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा। मैं समाज की सेवा में उनके प्रयास की सराहना करूंगा। लेकिन असत्य या या चयनित प्रश्नवाचक चिन्ह वाली सूचनाएं उन लोगों के लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं जो सूचना देते हैं, जो जानकारी देते हैं। लेकिन संदिग्ध विश्वास का बीज इस सबसे अधिक यूज किए जाने वाले मार्क के साथ बोया जाता है..प्रश्न चिन्ह?’

 

प्रश्न चिह्न को बताया सेफगार्ड

बिग बी ने कहा,’कोई भी व्यक्ति जो चाहे व्यक्त कर सकता है, लेकिन यदि वह उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाता है, तो वह स्वयं कह देता है कि वह जो जानकारी साझा कर रहा है, वह ‘संदिग्ध’ हो सकती है। लेकिन साथ ही, आप यह भी चाहते हैं कि पढ़ने वाला शख्स उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए। रिएक्शन विश्वास में या नेगेटिव में हो सकता है, जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करें और यही लेखक का बिजनेस है। दुनिया को असत्य या संदिग्ध असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो जाएगा।’

अभिषेक-ऐश्वर्या से क्यों जोड़ रहे लोग

भले ही अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का इस पूरी लेख में कहीं नाम नहीं लिया है, लेकिन पढ़ने वाले लोग इसे उनके बेटे और बहू से ही जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, लंबे समय से बच्चन परिवार से ऐश्वर्या की अनबन और अभिषेक से उनके तलाक की अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में लोग बिग बी की इस पोस्ट को कपल के डिवोर्स रूमर्स पर ही उन लोगों के खिलाफ तंज समझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aishwarya संग डिवोर्स रूमर्स के बीच Abhishek का नया बयान; कहा- ‘बहुत हुआ, और नहीं करना…’

 

First published on: Nov 21, 2024 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.