Nikhil Nanda: अमिताभ बच्चन का परिवार हमेशा ही सुर्खियों में रहता है, उनकी बेटी और बेटी सबके बारे में तो लोग जानते हैं। मगर अमिताभ और जया बच्चन के दामाद के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के पति निखिल नंदा चकाचौंध की दुनिया से दूर रहते हैं और ऐसे में कम ही लोग उनके बारें जानते हैं। चलिए निखिल नंदा के परिवार से लेकर नेटवर्थ के बारे में आज हम आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Monalisa के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर सनसनीखेज खुलासा, प्रोड्यूसर ने लगाए गंभीर इल्जाम!
कौन हैं अमिताभ के दामाद निखिल नंदा (Nikhil Nanda)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा एक बिजनेस टाइकून हैं। बता दें कि निखिल नंदा के पिता एस्कॉर्ट्स कंपनी के मालिक राजन नंदा हैं। उनकी कंपनी ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामान भी बनाती है। साल 1944 में उनके दादा ने इस बिजनेस की शुरूआत की थी, जिसे उनके पिता राजन और उन्होंने इतना आगे बढ़ाया है।
निखिल नंदा की नेटवर्थ कितनी है?
बच्चन परिवार के दामाद निखिल अकेले ही अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं और एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के अध्यक्ष निखिल की कंपनी के टर्नओवर की बात करें तो द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, साल 2021 में वो करीबन 7014 करोड़ रुपए रहा था। लाइफस्टाइल एशिया की मानें तो निखिल की नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये है।
कपूर परिवार से क्या है रिश्ता
श्वेता बच्चन और उनके बच्चों को अक्सर ही कपूर परिवार के साथ देखा जाता है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि इन दोनों परिवार के बीच क्या रिश्ता है? बताते चलें कि राज कपूर के नाति से अमिताभ ने अपनी बेटी की शादी करवाई है। हमारा मतलब है कि निखिल के पिता राजन नंदा की शादी एक्टर राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर से हुई थी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia का Gaurav Kapoor ने उड़ाया मजाक, बोले- ‘2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं…’