Amitabh Bachchan saved Preeti Sapru’s life: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक हजारों अभिनेत्रियों ने काम किया है. इनमें से कई एक्ट्रेस ने काम, नाम और शोहरत कमाने के साथ-साथ इंडस्ट्री पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी है जिसकी वजह से वह फैंस के दिलों में राज करती हैं. ऐसी एक्ट्रेस की लिस्ट में जीनत अमान से लेकर रेखा, श्रीदेवी, और दीपिका पादुकोण तक के नाम शामिल हैं. आज हम आपको इसी लिस्ट की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी जान कभी अमिताभ बच्चन ने बचाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस प्रीति सप्रू की।
फेमस एक्टर की बेटी हैं प्रीति
बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में जाना-माना चेहरा प्रीति सप्रू का जन्म 1957 में हुआ था. वह फेमस एक्टर डीके सप्रू की बेटी हैं, जिन्होंने खुद 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पिता के अलावा प्रीति सप्रू की मां हेमवती सप्रू एक फेमस एक्ट्रेस हैं. परिवार के फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से प्रीति ने महज 13 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी.

प्रीति सप्रू का करियर
प्रीति सप्रू को पहला ब्रेक साल 1979 में फिल्म ‘हबरी’ में मिला था। इसके बाद उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म ‘लावारिस’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। फिर साल 1983 में आई फिल्म ‘अवतार’ में राजेश खन्ना के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जमीन आसमान’ में शशि कपूर, संजय दत्त, रेखा, और अनीता राज जैसे कलाकारों के साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित का वो हीरो जिसने दी एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में, फिर पत्नी ने ऐसे बनाया बॉलीवुड का अमीर स्टार
अमिताभ बच्चन ने बचाई थी जान
इंडिया.कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जान पर खेलकर प्रीति की जान बचाई थी। प्रीति आज भी इसके लिए अमिताभ बच्चन का एहसान मानती हैं।
कैसा रहा करियर?
प्रीति सप्रू के करियर को अगर देखें तो वह पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार थीं, लेकिन बॉलीवुड में वो अपने पैर नहीं जमा पाईं. हालांकि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, लेकिन लोगों को उनकी फिल्म ‘लावारिस’ और ‘अवतार’ याद हैं.