Amitabh Bachchan reveals how he contracted hepatitis: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी हेल्थ को लेकर खुलकर बात करते नजर आते हैं. कुछ साल पहले उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो पर बताया था कि उन्हें हेपेटाइटिस कैसे हुआ. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी ये बीमारी साल 1983 में आई फिल्म ‘कुली’ के सेट पर हुए एक्सीडेंट से जुड़ी है. अमिताभ अपने को- स्टार पुनीत इस्सर के साथ एक्शन सीन कर रहे थे. कहानी के मुताबिक उन्हें एक टेबल पर कूदना था, लेकिन टाइमिंग गलत हो गई. वो टेबल के कोने से टकरा गए जिस वजह से उन्हें अंदरूनी चोटें आईं.
कैसे हुआ था हेपेटाइटिस?
अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए बताया कि उन्हें खून चढ़ाने के दौरान हेपेटाइटिस हुआ था. दरअसल, अमिताभ जब 1983 में आई फिल्म ‘कुली’ के सेट पर हुए हादसे की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, तो उन्हें खून की बहुत ज्यादा जरूरत थी और लगभग 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया था. वहां, करीब 60 बोतल थीं, इन 60 बोतल में से एक शख्स ऐसा था जिसे हेपेटाइटिस बी वायरस की बीमारी थी और इस बात का पता नहीं चल पाया था. इसके जरिए ही वो ब्लड उनकी बॉडी में आया. आगे उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें साल 2005 में हुई जब वो एक नार्मल चेकअप करा रहे थे. इस वजह से उनका 75 प्रतिशत लिवर ख़राब हो चुका है और फिलहाल वो सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर पर जिंदा हैं.
जब अमिताभ को हुआ था टीबी
हिंदुस्तान टाइम्स के खबर के मुताबिक, अमिताभ ने बताया था कि साल 2000 में उन्हें पता चला की उन्हें टीबी है और लगभग एक साल तक उनका इलाज चला. उन्हें इस बीमारी के बारे में उस दिन पता चला जब वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो शुरू करने वाले थे. उन्हें रीढ़ की हड्डी की टीबी था, जिस वजह से वो ना तो लेट पाते थे और ना ही बैठ पाते थे. उन्होंने बताया कि शो की एंकरिंग के लिए उन्हें 8 से 10 पेनकिलर खानी पड़ती थी
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: Mirai के लिए कैसा रहा ओपनिंग डे? Baaghi 4 और The Bengal Files का बुरा हाल