Chandra Barot Passed Away: अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ मूवी के डायरेक्टर चंद्रा बरोट का निधन हो गया है। उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। डायरेक्टर की पत्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को चंद्रा बरोट के निधन की खबर शेयर की है। वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने डायरेक्टर के निधन की पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर चंद्रा बारोट कौन थे?
यह भी पढ़ें: कौन थें Raid एक्टर Velu Prabhakaran? जिनका 68 की उम्र में हुआ निधन; डायरेक्शन में भी दिखाया दमखम
पत्नी ने दी निधन की जानकारी
डायरेक्टर की पत्नी दीपा बरोट ने मीडिया से ये दुखद खबर शेयर करते हुए बताया कि चंद्रा लंबे समय से पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं लंबे समय से उनका बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में इलाज चल रहा था। डायरेक्टर पिछले 6-7 सालों से इस बीमारी से ग्रस्त थे। वहीं उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं।
फरहान अख्तर का इमोशनल पोस्ट
फरहान अख्तर ने बरोट के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने चंद्रा बरोट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये जानकर बहुत दुख हुआ कि ओरिजनल डॉन के डायरेक्टर चंद्रा बरोट अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।’
कौन थे चंद्रा बरोट?
वहीं बता दें चंद्रा बरोट वही हैं जिन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का असली ‘डॉन’ बनाया था। साल 1978 में आई डॉन मूवी ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। वहीं इसके बाद फरहान अख्तर ने भी साल 2006 में इसका रीमेक बनाया था जिसमें शाहरुख खान को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया गया था। साल 1970 में चंद्रा बरोट ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर पूरब और पश्चिम मूवी से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘डॉन’, ‘प्यार भरा दिल’, ‘आश्रिता’ और ‘हम बाजा बजा देंगे’ जैसी मूवीज बनाई हैं।
यह भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Last Rites: धीरज कुमार का अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई देने पहुंचा परिवार; वीडियोज आए सामने