Tuesday, 4 February, 2025

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan को इस हरकत की वजह से खानी पड़ी थी मार, एक्टर ने बचपन का किया शॉकिंग खुलासा

Amitabh Bachchan Childhood: अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के स्टेज पर एक बार फिर से अपने बचपन की किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी हरकतों की वजह से उन्हें मार पड़ी थी। आइए जानते हैं क्या...

Amitabh Bachchan Childhood
Amitabh Bachchan Childhood

Amitabh Bachchan Childhood: अमिताभ बच्चन को अक्सर किस्से कहानियों को याद करते हुए और उन्हें फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा जाता है। इसी तरह से अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर उन्होंने अपने बचपन और जवानी के कई किस्से सुनाए हैं। हाल ही में जब KBC में जूनियर्स वीक शुरू हुआ, तो बिग बी भी मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान उन्होंने न केवल कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार बातचीत की, बल्कि अपने बचपन का एक ऐसा किस्सा भी शेयर किया, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

फ्रिज के अंदर फंस गए थे अमिताभ बच्चन

शो कौन बनेगा करोड़पति के रविवार के एपिसोड में जब एक यंग कंटेस्टेंट प्रसुना थामके हॉटसीट पर पहुंचीं। उनसे अमिताभ बच्चन ने उनसे एक सवाल किया। ये सवाल था, ‘इनमें से कौन सी चीज अमूमन फ्रिज में रखी जाती है?’ इसके ऑप्शन्स थे- A. फुटबॉल, B. दूध, C. घड़ी, D. इयररिंग्स। इस सवाल का सही जवाब प्रसुना ने ऑप्शन B. दूध दिया। इस दौरान बिग बी को अपने बचपन का एक किस्सा याद आ जाता है। उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे, तो उनके घर में फ्रिज नहीं था। उस समय इलाहाबाद में वे पंखे के सामने बर्फ का टुकड़ा रखकर ठंडी हवा खाते थे उसी में वह खुश हो जाते थे।

खुद को फ्रिज में बंद कर लिया था

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि उसके कुछ सालों बाद जब उनके घर में पहली बार बड़ा सा फ्रिज आया। उस समय वह काफी एक्साइटेड  हुए थे। तो उन्होंने उसकी ठंडक को लेकर एक शरारत कर डाली, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें खूब मार पड़ी। उन्होंने आगे बताया कि वे काफी छोटे थे और एक्साइटमेंट में वह फ्रिज के अंदर घुस गए थे। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि फ्रिज का दरवाजा अंदर से नहीं खुलता। जैसे ही दरवाजा बंद हुआ, वे अंदर फंस गए और घबराहट की वजह से वह चिल्लाने लगे। काफी देर तक किसी ने नहीं सुना लेकिन जब किसी ने दरवाजा खोला, तो बाहर निकलते ही उनकी जबर्दस्त पिटाई शुरू हुई।

कोरियन भाषा सीखकर हुए इंप्रेस

बता दें कि इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन को एक यंग कंटेस्टेंट ने कोरियन भाषा के कुछ शब्द सिखाए। बिग बी ने इस नई भाषा को सीखने में काफी एक्साइटमेंट दिखाई और कोरियन शब्दों के मतलब जानकर वे काफी इंप्रेस हुए।

यह भी पढे़ं:  The Kapil Sharma Show Season 3: कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर वापसी को तैयार, जानें पूरी जानकारी

अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वे आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी की एनर्जी और उत्साह देखते ही बनता है। आने वाली फिल्मों में से एक ‘आंख मिचौली 2’ भी है।

यह भी पढे़ं: Box Office Collection: Shahid की Deva की कमाई में गिरावट, जानें Sky Force का क्या हाल?

First published on: Feb 04, 2025 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.