Daboo Malik Apologies to Ismail Darbar: बिग बॉस 19 के घर में हो रहे झगड़े लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में अमाल मलिक और आवेज दरबार के बीच हुई अनबन ने मामला थोड़ा गंभीर रूप ले लिया. शो के दौरान अमाल ने आवेज के प्रति आपत्तिजनक लैंग्वेज का इस्तेमाल किया, जिसके बाद अब इस विवाद को सुलझाने के लिए अमाल के पिता डब्बू मलिक खुद सामने आए और उन्होंने अपने बेटे की बातों के लिए माफी मांगी है. डब्बू मलिक का माफी मांगता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको देते हैं इस मामले के पूरी जानकारी
डब्बू मलिक ने मांगी माफी
अमाल मलिक और आवेज दरबार के बीच हुई अनबन को सुलझाने के लिए डब्बू मलिक ने पहल की है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह यह कह रहे हैं कि यह बिल्कुल जायज है कि लोगों अमाल की बात बुरी लग सकती है. इसके बावजूद, दब्बू आवेज और जैद दोनों को ही पसंद करते हैं और कहा कि दोनों ने अपनी मेहनत से ही यह मुकाम हासिल किया है. ठीक इसी तरह से अमाल और अरमान ने भी खूब मेहनत से अपन नाम बनाया है.
आगे दब्बू कहते हैं की वह खुद इस्माइल दरबार के म्यूजिक के बड़े फैन हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं. हालांकि, कभी-कभी चीजें गलत तरीके से इंटरप्रेट हो जाती हैं, और इसका पूरा इल्जाम वह खुद पर लेते हैं. आगे वह यह कहते हैं कि अगर वह उनके बच्चों को माफ करते सकते हैं तो जरूर कर दीजिए. इतना ही नहीं, डब्बू ने यह भी कहा कि उन्हें इस्माइल दरबार से माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है.अंत में उन्होंने कहा कि शो में जरूरत से ज्यादा पर्सनल बातें डिसकस हो रही हैं, जो नहीं होनी चाहिए और बार-बार हो रही हैं. इसलिए इसे गेम समझकर माफ कर देना चाहिए.
गौहर खान ने दी आवेज को सलाह
गौहर खान बिग बॉस 19 के लेटेस्ट वीकेंड के वार में पहुंचीं और अमाल मलिक और आवेज दरबार दोनों को रियलिटी चेक दिया. उन्होंने पहले आवेज से बात की और कहा कि वह शो में जिस तरह से बिल्कुल शांत हैं, खुद के लिए कुछ बोल नहीं रहे हैं यह सब उनके गेम के लिए सही नहीं है. गौहर ने समझाया कि अगर वह खुद के लिए नहीं बोलेंगे और अपनी मदद नहीं करेंगे, तो कोई और उनकी मदद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह शो शांति से बैठे रहने का नहीं है अगर वह घर के अंदर शांत रहेंगे तो उन्हें कमजोर समझा जाएगा.आगे उन्होंने उन्हें हौसला देते हुए कहा कि यह वही आवेज नहीं हैं, जिसे लोग बाहर जानते हैं.
गौहर खान ने लगाई अमाल की क्लास
आवेज दरबार से बात करने के बाद गौहर खान ने माल मलिक की क्लास लगाई. उन्होंने अमाल को ‘दोमुहां’ बुलाया। उनका कहना है कि अमाल अपने हर दोस्त के बारे में पीठ पीछे बात करते हैं. उन्होंने फिर अमाल के आवेज के फॉलोअर्स वाले कमेंट पर बात की. दरअसल, अमाल ने शो पर यह कहा था कि आवेज के तीस मिलियन फॉलोअर्स में से पच्चीस मिलियन फॉलोअर्स फेक हैं और उन्होंने आवेज को बीस लाख रुपये का बिजनेस दिया है. इस पर गौहर ने अमाल से सवाल किया कि अगर उनके फॉलोअर्स नकली हैं तो फिर अमाल उन्हें बीस लाख रुपये का काम दान में में देते थे क्या?