Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

2024 का असली किंग बना ये एक्टर, दे डालीं 6 सुपरहिट फिल्में, BO पर हुई नोटों की बारिश

This Actor Give 6 Superhit films 2024: बॉलीवुड या साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स को पीछे छोड़कर साल 2024 का किंग वो एक्टर बना है, जिसने इस साल एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है।

Basil Joseph
Basil Joseph

This Actor Give 6 Superhit films 2024: साल 2024 में कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुई हैं और उसके साथ ही कई बड़े स्टार्स की फिल्मों ने भी इस बार थियेटर का रुख किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल इस साल काफी खराब देखने को मिला। बॉलीवुड या साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स को पीछे छोड़कर साल 2024 का किंग वो एक्टर बना है, जिसने इस साल एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी हैं। इस एक्टर ने एक नहीं बल्कि 6 सुपरहिट फिल्में साल 2024 में दी है, जिसके जरिए वो इस साल का बादशाह बन गया है।

साल 2024 का किंग बना ये एक्टर

रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स की इस साल फिल्में रिलीज हुई, लेकिन यह सब एक हिट के लिए भी तरस गए थे। सभी बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे करके बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों का जादू चलाने वाला मलयालम इंडस्ट्री का वो एक्टर है, जो डायरेक्टर भी है। हम बात कर रहे हैं, एक्टर बेसिल जोसेफ की, जिन्होंने इस साल 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में ‘श्रीवल्ली’ की मौत का सस्पेंस हुआ खत्म, ‘पुष्पा 3’ में दिखेंगी रश्मिका?

6 हिट फिल्मों नजर आए एक्टर

बेसिल जोसेफ साल 2024 में 6 मूवीज में नजर आए हैं, जिसमें से एक में उन्होंने कैमियो रोल भी किया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेसिल जोसेफ एक जाने-माने एक्टर हैं और इस साल तो उन्होंने रिकॉर्ड ही बना डाला है। हर बड़े-छोटे एक्टर को पछाड़ कर बेसिल जोसेफ इस साल के बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं, क्योंकि उनकी 6 की 6 मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है।

इन 6 मूवीज में दिखे बेसिल जोसेफ

बेसिल जोसेफ साल 2024 में फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’, ‘वर्षांगुल्क्कु शेषम’, ‘गुरुवायूर अंबालनदायिल’, ‘नुनक्कुई’ ‘एआरएम’ और ‘वाझा’ में नजर आए हैं। जहां ‘वाझा’ और ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ ने 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, तो मोहनलाल स्टारर ‘वर्षांगुल्क्कु शेषम’  ने बॉक्स ऑफिस पर 79 करोड़ रुपये की कमाई की। पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘गुरुवायूर अंबालनदायिल’ ने 90 करोड़ रुपये और ‘एआरएम’ ने 100-106 करोड़ और  ‘नुनक्कुई’ ने 23 करोड़ रुपये की कुल कमाई की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार’ Salman Khan इस हफ्ते नहीं करेंगे होस्ट, वजह हुई रिवील

 

First published on: Dec 05, 2024 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.