Allu Arjun residence vandalized: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। मगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ-साथ अल्लू अर्जुन विवादों में भी घिरे जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें पुलिस ने अरेस्ट भी किया था। अब खबर सामने आई है कि सुपरस्टार के घर के बाहर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया है। इन लोगों पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है और घर की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया है।
अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़
दरअसल, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के मेंबर्स होने का दावा करने वाले कुछ लोगों ने रविवार की शाम अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। खबरों के मुताबिक, इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन मृतक महिला रेवती के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें। इसके साथ ही उस परिवार की हर संभव मदद भी करें।
Allu Arjun के घर पर Politics पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती घर में घुसकर हमला किया…🥹#AlluArjun #Pushpa2 pic.twitter.com/42wGkzLWlE
— Ashish Kushwaha (@AshiishKushwaha) December 22, 2024
यह भी पढ़ें: Game Changer समेत 5 फिल्में बिगाड़ेंगी Pushpa 2 का खेल, 2025 में होगी रिलीज
पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर के बाहर रखे गमलों को प्रदर्शनकारियों ने उठाकर तोड़फोड़ की। सुपरस्टार के घर पर हुई इस घटना पर पुलिस ने तुंरत एक्शन लिया है और वहां पर मौजूद प्रदर्शनकारियों में से 8 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने एक्टर के घर की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया है, ताकि आगे से इस तरह की कोई घटना न हो।
घर पर नहीं थे ‘पुष्पा स्टार’
जानकारी सामने आई है कि जिस समय उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य एक्टर के घर में जबरन घुसने कर रही थे और उनके आवास के बाहर तोड़फोड़ की है। उस समय एक्टर अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे। रेवती के परिवार को मुआवजा देने की मांग के साथ 9 साल के घायल बच्चे श्रीतेज को भी न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Bibek Pangeni Funeral: इन्फ्लुएंसर के अंतिम संस्कार में रो-रोकर पत्नी का बुरा हाल, दिल चीर देंगी ये तस्वीरें