Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का बज पूरे भारत में बना हुआ है। ओपनिंग डे की तगड़ी कमाई ने सभी को चौंका दिया। साथ ही पुष्पा 2 ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस बार भी फायर लग रही है। फिल्म पुष्पा 2 वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई में काफी उछाल देखी गई है।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के तीसरे दिन तीसरे दिन 115 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस 164 करोड़ रुपए कमाए थे। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड सेट कर दिया था। इसके दूसरे दिन यानी शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 93.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी गई थी। वीकेंड के दौरान फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि कमाई के आंकड़ों में उछाल देखी जाएगी और ठीक वैसा ही हुआ है। पुष्पा 2 के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 383.7 करोड़ रुपए फिल्म ने कमा लिए हैं।
तीसरे दिन के कलेक्शन में किस भाषा में कितनी की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने तीसरे दिन 115 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कलेक्शन में फिल्म ने तेलुगू वर्जन ने 31.5 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 73 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 0.8 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 1.7 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढे़ं: Rajesh Khanna को बताया इनसिक्योर, सुपरस्टार पर Amol Palekar के चौंकाने वाले खुलासे
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने एनिमल, RRR, कल्कि, जवान, स्त्री 2 से लेकर की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में Karanveer Mehra के टारगेट पर होंगे 5 कंटेस्टेंट, 2 ने चुम की पीठ पर घोंपा खंजर