Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Pushpa 2 Review: फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर निकला ‘पुष्पाराज’, फुल पैसा वसूल Allu Arjun की मूवी

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है। देखने से पहले आप भी ये रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Movie name:Pushpa 2- The Rule
Director:Sukumar
Movie Casts:Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil

Pushpa 2 Review: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटिड फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी ने रिलीज से पहले ही 125 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया। वहीं रिलीज के बाद मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है। कोविड के बाद साल 2021 में ‘पुष्पा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं अब तीन साल बाद ‘पुष्पा’ और उनकी ‘श्रीवल्ली’ ने फिर से थिएटर्स में दस्तक दी है। मूवी के दूसरे पार्ट पुष्पा 2 को देखने से पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो पहले पार्ट में दिखाया था कि कैसे ‘पुष्पा’ काम की तलाश में चंदन की लकड़ियों की सप्लाई करने लगता है। कोंडा रेड्डी के साथ मिलकर ‘पुष्पा’ इस तस्करी में शामिल हो जाता है। वहीं चंदन के पेड़ काटकर वह मंगलम श्रीनु के साथ मिलकर लकड़ियों के भाव फिक्स करता है। वहीं इन सबके साथ मिलकर पुष्पा देश छोड़ विदेश में डील करता है और तस्करी का मालिक बन जाता है।

डायलॉग्स और एक्शन सीन्स

वहीं पुष्पा के इस अंदाज को देखकर कई लोग उसके दुश्मन भी बन जाते हैं। इसी बीच एसपी भंवर सिंह (फहद फासिल) की एंट्री मूवी में होती है, जो पुष्पा को पकड़ना चाहता है। वहीं अब दूसरे पार्ट की कहानी भी पुराने पार्ट से खींची गई है। फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स कमाल के हैं। ऐसा लगता है डायलॉग्स ही मूवी की जान हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ में महिला की मौत, थियेटर पहुंचे फैन्स पर लाठीचार्ज

फिल्म के गानों की बात करें तो चाहे ‘किसिक’ हो या ‘अंगारों’ हो सभी गानों ने मूवी में चार चांद लगा दिए। ये सभी गाने अप टू द पॉइंट रहे। इसका फुल क्रेडिट गणेश आचार्य, शेखर और विजय बिन्नी को जाता है। वहीं एक्शन सीन्स का क्रेडिट पीटर, प्रकाश, केचा और नवकांथ को जाता है।

स्टार्स की एक्टिंग

अब मूवी में स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ करते हैं। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने कमाल की एक्टिंग की है। क्लाइमैक्स मूवी की जान है। क्लाइमैक्स में फहद और अल्लू के एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। ये इतने शानदार हैं कि आप सीटी मारने पर मजबूर हो जाएंगे। मूवी में एक तरफ पुराने किरदार हैं तो वहीं कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हुई है। वहीं क्लाइमैक्स में पुष्पा 3 का अनाउंसमेंट भी किया गया है। ये फैंस के लिए एक सरप्राइज है।

फाइनल वर्डिक्ट

पुष्पा 2 का जब से पोस्टर रिलीज किया गया था तब से ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। पार्ट 1 की तरह ही पार्ट 2 भी काफी शानदार है। पुष्पा 2 द रूल को चार स्टार मिलते हैं। ये मूवी वाकई ही पैसा वसूल मूवी है।

यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला, सामने आईं तस्वीरें

First published on: Dec 05, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.