Alia Bhatt Trolled: भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खास पोस्ट शेयर की है। सीजफायर के ऐलान के बाद अब आलिया भट्ट ने इंडियन आर्मी की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, मगर भारतीय जवानों के बलियाद और त्याग के बारे में बातकर उल्टा आलिया भट्ट की ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं, क्योंकि अब लोग उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सोशल मीडिया पर लोगों को आलिया भट्ट का ये पोस्ट रास नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें: OTT पर इन 5 शोज का चला जादू, नंबर 4 पर Prime Video की नई सीरीज
आलिया भट्ट का लेटेस्ट पोस्ट
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पिछली कुछ रातें अलग-अलग तरह की रही हैं। जब कोई देश अपनी सांसें थाम लेता है तो हवा में एक तरह की शांति होती है। और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वह शांत चिंता। हर बातचीत के पीछे, हर न्यूज नोटिफिकेशन के पीछे, हर खाने की मेज पर तनाव की वो धड़कन। हमें ये जानने का भार महसूस हुआ है कि कहीं बाहर पहाड़ों में हमारे सैनिक जाग रहे हैं, सतर्क हैं और खतरे में हैं।’
सैनिकों का बलिदान
आलिया ने आगे लिखा, ‘जब हम में से ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, तब अंधेरे में खड़े आदमी और औरतें हैं, जो अपनी नींद से हमारी नींद की रक्षा कर रहे हैं। अपनी जान से। और यह सच्चाई है… ये आपके लिए कुछ करती है, क्योंकि आपको एहसास होता है कि ये सिर्फ बहादुरी नहीं है। ये बलिदान है। हम उन लोगों के लिए शोक मनाते हैं जो अपनी जान गंवा चुके हैं, जो सैनिक कभी घर नहीं लौटेंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में अंकित हो गए हैं। उनके परिवारों को राष्ट्र की कृतज्ञता में शक्ति मिले। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए। भारत के लिए। जय हिंद।’
आलिया पर भड़के नेटिजन्स
आलिया भट्ट ने भारतीय सैनिकों के नाम ये खास पोस्ट शेयर किया है, लेकिन इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। आलिया भट्ट को भारत-पाकिस्तान विवाद पर इतने वक्त बाद रिएक्शन देने की वजह से लोग ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘और अब भारतीय हस्तियां सुरक्षित खेल खेल रही हैं तथा पूरी स्थिति के बारे में कूटनीतिक ढंग से लिख रही हैं, क्योंकि भारतीय जनता ने सवाल उठाया है कि जब बोलने का समय था, तब किसी भी सेलिब्रिटी ने क्यों नहीं बोला, क्योंकि उन्हें लाखों पाकिस्तानी अनुयायियों को खोने का डर था, है न?’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप मुश्किल समय में देश के साथ खड़े होने में फेल रहे। ये पोस्ट अब सिर्फ एक कवर अप है!’ तीसरे ने बोला, ‘इतनी जल्दी ही आपकी देशभक्ति जाग गई। राजी जैसी देशभक्ति वाली फिल्में करके देश के प्रति कोई समर्थन नहीं दिखाया जाएगा। इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। आप मुफ़्त में देशभक्ति वाली फिल्म क्यों नहीं बनाते?’
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के को-एक्टर का सुपरनैचुरल चीजों से गहरा लगाव