Saturday, 15 March, 2025

---विज्ञापन---

Alia Bhatt पर बर्थडे पर सौतेली बहन ने लुटाया प्यार, सास-ननद ने भी किया विश

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं और ऐसे में मौके पर उन्हें उनकी सौतेली बहन पूजा भट्ट ने बर्थडे विश किया है। हर साल की तरह इस साल भी पूजा ने आलिया के साथ उनके बचपन की एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों बहनें काफी प्यारी लग रही हैं।

alia pooja bhatt
alia pooja bhatt

Alia Bhatt Birthday: महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट आज 32 साल की हो गई हैं। आलिया भट्ट को करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था और स्टारकिड ने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया था कि वो एक बड़ी सुपरस्टार बनने आई हैं। आलिया भट्ट के बर्थडे पर हर साल की तरह इस साल भी उनकी बड़ी बहन पूज भट्ट ने एक क्यूट फोटो के साथ उनको जन्मदिन की बधाई दी है। पूजा ने आलिया के बचपन की फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर ने क्यों नहीं मनाई होली? एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

पूजा भट्ट ने आलिया को किया बर्थड

पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बहन आलिया भट्ट को बर्थडे विश करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें पूजा ने आलिया को पीछे से हग किया हुआ है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हैपी बर्थडे आलिया भट्ट… तुम हमेशा बच्ची की तरह सच्ची रहो।’ पूजा भट्ट ने जो फोटो शेयर की है, उसमें छोटी आलिया बहुत क्यूट लग रही है।

कैसा है दोनों बहनों का रिश्ता

बता दें कि पूजा भट्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सौतेली बहन है, लेकिन पूजा अपनी छोटी बहन को बिल्कुल अपनी बेटी की तरह मानती और प्यार देती हैं। महेश भट्ट की पहली वाइफ की बेटी पूजा और बेटा राहुल हैं और दूसरी वाइफ से आलिया और शाहीन हैं। पूजा और आलिया के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है और हर बर्थडे पर पूजा अपनी लाडली बहन को हमेशा विश करती हैं और हर साल उनकी अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं।

आलिया को ननद-सास ने किया विश

आलिया भट्ट को उनकी बहन पूजा के अलावा ननद और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी विश किया है। आलिया को विश करते हुए रिद्धिमा ने एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’मेरी प्यारी आलिया भट्ट को जन्मदिन की बहुत बधाई, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।’ आलिया भट्ट को उनकी सास नीतू कपूर ने विश करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत दोस्त। यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली तस्वीरों में से एक है। खुश और धन्य रहो। प्यार और ज्यादा प्यार।’

Riddhima Kapoor instagram story

neetu kapoor instagram story

यह भी पढ़ें: EX वाइफ और गर्लफ्रेंड गौरी संग आमिर खान का वीडियो वायरल, क्रिकेटर की पार्टी में हुए थे शामिल

First published on: Mar 15, 2025 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.