Monday, 15 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर हुआ वरुण धवन और आलिया भट्ट का रीयूनियन, फैंस बोले ‘Varia is back’

Alia Bhatt and Varun Dhawan reunites: वरुण धवन और आलिया भट्ट की आइकोनिक जोड़ी काजोल और ट्विंकल के किंग टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' से वापसी करने वाली है. फिलहाल, शो के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Alia Bhatt and Varun Dhawan reunites
वरुण धवन और आलिया भट्ट का रीयूनियन (photo source- social media)

Alia Bhatt and Varun Dhawan reunites: वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी बॉलीवुड के आइकोनिक जोड़ियों में से एक है. फैंस इस जोड़ी को ‘वारिया’ के नाम से बुलाते हैं. काफी लंबे समय बाद दोनों किसी टॉक शो पर एक साथ नजर आने वाले हैं. ये शो 25 सितंबर से शुरू होने वाला है और इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वरुण और आलिया की सबसे खास मुलाकात 2013 में हुई थी, जब आलिया ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहली बार कदम रखा था. शो का ये एपिसोड काफी वायरल हुआ था, इसके साथ ही इस एपिसोड के रिलीज होने के बाद आलिया पर ढेरों मीम भी बनाए गए थे.

वारिया की वापसी

साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने वाले आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी को फैंस ने ‘वरिया’ का टैग दिया था. अब ये आइकोनिक जोड़ी लंबे समय बाद सेलिब्रिटी टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में साथ नजर आने वाली है. आज यानी 15 सितंबर को शो का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में हमें सलमान खान, विक्की कौशल, कृति सनोन, जान्हवी कपूर, गोविंदा और आमिर खान जैसे सेलिब्रिटीज की झलक देखने को मिली. लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट तब दोगुनी हो गई जब उन्हें ट्रेलर में वरुण धवन और आलिया भट्ट साथ नजर आए.

ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि वरुण धवन ने बड़े ही मजाकिया अंदाज काजोल और ट्विंकल के पतियों की तरफ इशारा करते हुए पूछते नजर आते हैं कि ‘क्या सिंघम के साथ ट्रिकी है? इस बात पर आलिया वरुण का साथ देते हुए कहती हैं सिंघम के साथ ट्रिकी है और खिलाड़ी के साथ स्टंट है. जिसके बाद काजोल फौरन बोल पड़ती हैं कि ‘ये हमारे शो का टाइटल नहीं है’.

आलिया- वरुण की फिल्में

आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी को दर्शक साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से पसंद करते आ रहे हैं. इस फिल्म के बाद दोनों साल 2014 में आई रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ में साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों की जोड़ी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में देखने को मिली जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. साल 2019 में आई कारन जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में दोनों ने साथ काम किया. इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा हिट साबित हुई है.

यह भी पढ़ें:कुक दिलीप का लिया हुआ कर्ज आज तक चुकाती हैं फराह खान, बाबा रामदेव के सामने किया बड़ा खुलासा

First published on: Sep 15, 2025 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.