Akshay Kumar B-Grade Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। साल 2025 में उनकी 5 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और अब देखना है कि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं। हालांकि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ कहलाने वाले अक्षय कुमार एक टाइम पर इंडस्ट्री के हिट मशीन कहलाते थे। एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली अक्षय के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे बी ग्रेड कैटगरी का टैग मिला था।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की प्रॉपर्टी डील में 52 करोड़ मुनाफा, 31 करोड़ का अपार्टमेंट 83 में बेचा
सुपरस्टार की सबसे वाहियात फिल्म
अक्षय कुमार के 34 साल के करियर में उन्होंने वैसे तो कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन एक फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर है। इस फिल्म को देखकर लोग इस कदर हैरान थे कि वो मेकर्स को कोस रहे थे, अक्षय के हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स के बीच ये फिल्म बिल्कुल अलग थी। 2 घंटे 7 मिनट की फिल्म ‘मिस्टर बॉन्ड’ को बी ग्रेड कैटगरी में रखा गया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी।
बी ग्रेड फिल्म का टैग (Akshay Kumar B-Grade Film)
दरअसल, इस फिल्म का नाम ‘मिस्टर बॉन्ड’ है, जिसे हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज मिस्टर बॉन्ड की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने कॉपी करने की कोशिश की थी। ये एक एक्शन फिल्म थी, जिसमें खून खराबे के अलावा जमकर बोल्ड सीन्स थे। बच्चो की मानव तस्करी को बचाने के मिशन पर निकलता है, जिसका रोल अक्षय कुमार ने निभाया था। मगर खराब कहानी और बोल्ड सीन्स की भरमार की वजह से इस फिल्म को बी ग्रेड की कैटेगरी में रखा गया था।
फिल्म की स्टारकास्ट (Akshay Kumar B-Grade Film)
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस शीबा अहम रोल में थे, उनका एक सुपर बोल्ड फोटोशूट था। अक्षय के साथ उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए थे, जो उस समय के लिए काफी ज्यादा बोल्ड थे। शीबा और अक्षय कुमार के अलावा रुचिका पांडे, पंकज धीर और मैक मोहन अहम रोल में थे।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh के बाद चुनाव मैदान में उतरेंगी पत्नी ज्योति, क्या NDA का थामेंगी हाथ? ताजा बयान से मिला हिंट