Akshay Kumar roasts Kapil Sharma: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब अपने फिनाले एपिसोड तक पहुंच चुका है. फिनाले एपिसोड में अक्षय अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे, जहां उनका मजेदार अंदाज देखने को मिला। शो के प्रोमो में अक्षय, कपिल को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस को यकीन है कि यह एपिसोड काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।
जब अक्षय ने किया कपिल को रोस्ट
प्रोमो में अक्षय धमाकेदार अंदाज में सीढ़ियों की रेलिंग से नीचे उतरते हैं और स्टेज पर लड़कियों के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आते हैं. उनकी परफॉर्मेंस के बाद कपिल मजाक करते हुए पूछते हैं इतनी सारी लड़कियां क्यों? क्या आप ‘किस किस को प्यार करूं’ फिल्म कर रहे हैं? इस पर अक्षय हंसते हुए जवाब देते हैं कि 15 साल बाद इस आदमी का वक्त आता है, एक फिल्म मिलती है. आगे कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आप तो हमेशा समय पर रहते हैं, लेकिन ये हमारा तीसरा सीजन है और फिर भी आप आखिरी एपिसोड में ही आए, इतनी देर क्यों? इस पर अक्षय ने उन्हें रोस्ट करते हुए जवाब दिया, पैसे ही नहीं दिए ना.
अक्षय की अपकमिंग फिल्म
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे अक्षय के साथ अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, बोमन ईरानी और हुमा कुरैशी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिलहाल, फिल्म के टीजर को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है.