Akshay Kumar on Son Aarav: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया, जिसको लेकर वो फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. इस बार अक्षय कुमार ने अपने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अक्षय कुमार ने बताया कि उनका बेटा आरव फिल्मों में काम नहीं करना चाहता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर अपने करियर में करना क्या चाहते हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार ने बताया कि उनसे ज्यादा डिसिप्लिन फ्रिक उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार ने क्या कुछ कहा?
फिल्में काम नहीं करना…
एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने आरव के करियर पर बात करते हुए कहा कि वो फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. आरव ने साफ-साफ कह दिया है कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं करना है. अक्षय ने बताया कि आरव की ये बात सुनने के बाद उन्होंने आरव को अपनी प्रोडक्शन कंपनी की बागडोर संभालने को कहा, लेकिन उन्होंने उसके लिए भी मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने Advance Booking में तोड़ा अक्षय कुमार का रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही की करोड़ों की कमाई
क्या करेंगे आरव?
अक्षय ने आगे कहा कि आरव फैशन की ही दुनिया में रहना चाहता है और डिजाइनर बनना चाहता है. इस समय वह लंदन में फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रहा है. वहां वह फैशन के बारे में काफी बातें सीख रहा है और इस काम से बहुत ही खुश है. अक्षय ने अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि आरव फिल्मों में काम करें, लेकिन वे अपने बेटे के फैसले का भी सम्मान करते हैं. अक्षय ने कहा कि वे आरव के फैसले का सपोर्ट करेंगे.
यह भी पढ़ें: मां दुर्गा पूजा में इमोशनल हुईं ‘मुखर्जी’ सिस्टर्स, Kajol ने निभाया बड़ी बहन का फर्ज
कौन है ज्यादा स्ट्रीक्ट?
इसी इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि मीडिया जिस तरह बताताहै कि वह बहुत स्ट्रिक्ट और डिसिप्लिन फ्रिक हैं, तो ऐसा नहीं है. असल में ये नौकरी उनकी पत्नी ट्विंकल की है। पूरे घर में उन्हीं की चलती है, वो उन्हें नितारा और आरव को कंट्रोल करती हैं. अक्षय कुमार ने कहा कि वो अपने बच्चों के दोस्त हैं.