---विज्ञापन---

‘पहलगाम हमले जैसी घटनाएं दोबारा न हों…’, जानें इंटरव्यू में क्या बोले एक्टर अजित कुमार?

एक्टर अजित कुमार ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस मामले में उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही भारत में आपसी सम्मान और शांति को जरूरी होने के बात कही है।

ajith kumar
ajith kumar

फिल्म एक्टर अजित कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यायादातर पर्यटक थे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत एक्टर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ उन्होंने भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न होने की प्रार्थना की है। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और सम्मान रखने की अपील भी की है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या-क्या बोला है….

पीड़ितों के परिवारों क लिए जताई चिंता

अजित ने पहलगाम हमले में पीड़ितों के परिवार के लिए चिंता जताते हुए कहा, “मैं सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। मुझे भरोसा है कि सरकार इस तरह के हालात को संभालने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि हम सब एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति रखते हुए शांतिपूर्ण जीवन जी सकें।”

सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम

अजित ने सशस्त्र बलों के साहस और उनके बलिदान को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने कई वीर सशस्त्र बलों के जवानों से मुलाकात की, जो दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर काम करते हैं। वह हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम सभी नागरिक शांति और सुरक्षित माहौल में जीवन व्यतीत कर सकें। एक्टर ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि हमें न केवल सेना के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए, बल्कि उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के भीतर भी सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के बीच सम्मान और भाईचारे का वातावरण बनाना चाहिए। भारत जैसे विशाल और विविधताओं से भरे देश में आपसी लड़ाई-झगड़े से कुछ हासिल नहीं होगा। बल्कि यदि हम मिल-जुलकर, एकता और प्रेम के साथ रहें, तो हम एक अधिक शांतिपूर्ण, समृद्ध और मजबूत समाज की नींव रख सकते हैं। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि सेना की तरह हमें भी अपने निजी जीवन में अनुशासन, सेवा भावना और सहयोग की भावना अपनानी चाहिए ताकि हम अपने देश को सही मायनों में महान बना सकें।

यह भी पढ़ें:  Kesari 2 के आगे Ground Zero ने चौथे दिन ही टेके घुटने, जानें कितनी की कमाई?

पहलगाम हमला: एक दुखद घटना

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसरन घाटी में हुआ था। इस हमले ने देश को दहला दिया। आतंकवादियों ने घाटी में घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहलगाम जैसा बड़ा हमला हुआ है। अब तक के सबसे बड़े और घातक हमलों में से एक माना जा रहा है। इस बर्बर घटना ने न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर फैला दी है।

यह भी पढ़ें: आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाले फर्जी AI टीजर पर मचा बवाल, एक्टर ने दी सफाई

 

First published on: Apr 29, 2025 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.