बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट कमाने के बाद अब अजय देवगन की ‘रेड 2’ की रफ्तार थमती नजर आ रही है। इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में करोड़ों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब इसका कलेक्शन सुस्त पड़ता दिखाई दे रहा है। 16वें दिन की कमाई ने साफ कर दिया है कि अब ‘रेड 2’ के सफर में ब्रेक लग चुका है।
16वें दिन कितनी हुई कमाई?
अजय देवगन की चर्चित फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बाद अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन महज 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े फिलहाल अब तक के सबसे कम बताए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में देखना होगा की फिल्म की कमाई के कुछ उछाल आता है या फिर ऐसे ही कमाई गिरती जाएगी।
‘रेड 2′ की अब तक की कुल कमाई
फिल्म ‘रेड 2’ ने 16 दिनों में कुल 139.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं। इसके लिए अब इसे केवल 10.65 करोड़ रुपये की कमाई और करनी है।
दो हफ्तों में कैसा रहा प्रदर्शन?
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। पहले दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जबकि दूसरे दिन 12 करोड़ और तीसरे दिन 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। चौथे दिन कमाई में और उछाल आया और फिल्म ने 22 करोड़ रुपये बटोरे। पांचवें और छठे दिन क्रमश 7.5 करोड़ और 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई। आठवें दिन 5.25 करोड़, नौवें दिन 5 करोड़, दसवें दिन 8.25 करोड़, ग्यारहवें दिन 11.75 करोड़, बारहवें दिन 4.85 करोड़, तेरहवें दिन 4.5 करोड़, चौदहवें दिन 3.25 करोड़ और पंद्रहवें दिन 4.06 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर 5 फिल्में-सीरीज कर रहीं ट्रेंड, 2 नंबर पर है मर्डर मिस्ट्री
क्या 150 करोड़ तक पहुंचेगी ‘रेड 2’?
अब फिल्म ने तीसरे हफ्ते में एंट्री ले ली है लेकिन इसकी कमाई में गिरावट जारी है। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या ‘रेड 2’ 150 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में सफल हो पाएगी या फिर यहीं कहीं इसका सफर थम जाएगा।
यह भी पढ़ें: कैंसर ने ली मशहूर सिंगर की जान, Gayatri Hazarika का हुआ निधन