Ahaan Panday and Aneet Padda Saiyaara Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर भी ऑडियंस मूवी के कमाल के रिव्यू शेयर कर रही है। वहीं अब नेटिजन्स मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी को 20 साल पुरानी कोरियन मूवी से कंपेयर कर रहे हैं और इसे कॉपी बता रहे हैं। इसके साथ ही नेटिजन्स सोशल मीडिया पर कोरियन मूवी और सैयारा की कुछ समानताएं भी गिनवा रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने दूसरे दिन कितनी की कमाई? अहान पांडे ने बहन अनन्या पांडे की मूवी को भी छोड़ा पीछे
किस मूवी की कॉपी?
मोहित सूरी की इस लेटेस्ट मूवी पर नेटिजन्स अपनी राय दे रहे हैं। लोग इस मूवी को साल 2004 में रिलीज हुई ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ मूवी से कंपेयर कर रहे हैं। इस कोरियन मूवी को जॉन एच. ली ने डायरेक्ट किया था। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग लीड रोल में नजर आए थे। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#Saiyaara is a copy of a Korean film.
Name of the Movie – A Moment To Remember. pic.twitter.com/dzNpoioMPx
— Edwin 🇮🇳🇮🇱🕊️ (@EdwinSo12455656) July 19, 2025
#Saiyaara is reportedly a remake of the 2004 Korean film #AMomentToRemember. pic.twitter.com/kyswcM4YHl
— Filmynews Network (@filmynewsnetwrk) July 19, 2025
क्या बोल रहे नेटिजन्स?
अब नेटिजन्स को लग रहा है कि मूवी के कुछ सीन्स इस कोरियन मूवी से प्रेरित हैं। सोशल मीडिया पर भी वो सीन्स को कंपेयर करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सैयारा कोरियन मूवी की कॉपी है। मोहित सूरी सही खेल गए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मोहित सूरी की ये मूवी वाकई कोरियन मूवी ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ का रीमेक लग रही है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोस्तों कॉपीवुड एक कोरियाई मूवी के साथ फिर से वापस आ गया है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मोहित सूरी की ये फिल्म भी कोरियन मूवी की रीमेक निकली।’
#Saiyaara
Mitronn , Copywood is back again with a Korean remake — paid posts and corporate bookings will make the numbers show.
But the trauma I went through while watching that torture till the first half… it’ll take time to recover from that.A moment to remember >saiyaara pic.twitter.com/nhKDt8gOOd
— kashi express (@mohit_blogg) July 19, 2025
#Saiyaara is a Copy/unofficial Remake of Korean film #AMomentToRemember .#MohitSuri hardly makes original movie. @yrf is selling a fake product. pic.twitter.com/oXIT45bsbc
— Amitabh Kalita (@KalitaAmitabh) July 19, 2025
ऑडियंस को पसंद आई मूवी
वहीं बता दें अभी तक मेकर्स ने नेटिजन्स के इन आरोपों पर कोई भी रिएक्ट नहीं किया है। वहीं फैंस को मोहित सूरी की इस मूवी को देखकर ‘आशिकी 2’ की याद आ गई है। ऑडियंस इस मूवी को काफी पसंद कर रही है। ये ही वजह है कि मूवी ने दो दिनों में ही 45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ये मूवी इस साल की बड़ी हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है।
यह भी पढ़ें: Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया ‘Saiyaara’ का प्रमोशन? मोहित सूरी ने किया खुलासा